Loading election data...

OMG! पांच महीनें की बच्ची के साथ पिता ने की जानलेवा हरकत, तस्वीर हुई वाइरल…

पांच महीने की बच्ची के साथ बुल फाइटिंग करते एक शख्स की फोटो पर स्पेन में बवाल मच गया है. चाइल्ड प्रोटेक्शन एजेंसी ने मैटाडोर (बुल फाइटर) फ्रांसिस्को रिवेरा ऑर्डोनेज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि रिवेरा ने गैरकानूनी काम तो नहीं किया. चिल्ड्रन वेलफेयर कम्युनिटी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 3:32 PM

पांच महीने की बच्ची के साथ बुल फाइटिंग करते एक शख्स की फोटो पर स्पेन में बवाल मच गया है. चाइल्ड प्रोटेक्शन एजेंसी ने मैटाडोर (बुल फाइटर) फ्रांसिस्को रिवेरा ऑर्डोनेज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि रिवेरा ने गैरकानूनी काम तो नहीं किया.

चिल्ड्रन वेलफेयर कम्युनिटी ने कहा लापरवाहपिता…

चिल्ड्रन वेलफेयर कम्युनिटी अन्डालुशिया ने कहा, ‘यह हरकत बताती है कि कैसे एक पिता अपनी ही बच्ची को जोखिम में डाल रहा है.

इसके अलावा ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स समेत कई और ग्रुप्स ने फ्रांसिस्को को नालायकबताया है.

एनिमल राइट्स ग्रुप PACMA ने इस घटना को शर्मनाक करार दिया है.

वहीं, फ्रांसिस्को के साथी बुल फाइटर्स ट्वीट कर अपना सपोर्ट जाहिर कर रहे हैं.

इसमें उन्होंने जानवरों के साथ बच्चों की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.

एक सपोर्टर ने इंस्टाग्राम पर फ्रांसिस्को की फोटो शेयर कर कैप्शन दिया- पांच महीने की उम्र में डेब्यू.

इंस्टाग्राम पर हुई तस्वीर वाइरल फ्रांसिस्को ने बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘कारमेन (बच्ची) का डेब्यू. वह हमारे फैमिली में बुल फाइटर्स की पांचवीं पीढ़ी है. मेरे दादा और पिता भी एक बुल फाइटर थे.

इसके अलावा फ्रांसिस्को ने एक और फोटो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरे पिता ने मेरे साथ बुल फाइटिंग की थी. मैंने भी अपने बेटी सेताना के साथ की और अब कारमेन के साथ.

बुल फाइटिंग स्पेन का सबसे पारम्परिक खेल माना जाता है इसे स्पेन की सभ्यता से जुड़ा माना जाता है. इसी के चलते पिछले साल स्पेन सरकार ने बुल फाइटिंग को कोर्स में शामिल करने का फैसला लिया था. स्पेन के शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, देशभर के स्कूलों में यह फुलटाइम सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पढ़ाया जाएगा. इसकी अवधि दो साल रहेगी. हालांकि, लेफ्ट पार्टियां इस पर बैन लगाने की कोशिश में है.

Next Article

Exit mobile version