यदि आप अपने व्यवहार के कारण नए दोस्त बनाने से डरते हैं तो यह लेख आपके लिए ही हैं. अगर आप भी ऐसे मित्र की तलाश कर रहे हैं जिसकी पसंद-नापसंद आपके समान हो, तो इसमें एक नया ऐप आपकी मदद कर सकता है. जी हाँ. कैसे? आइये आपको बताते हैं…
लेकिन यह ऐप केवल महिलाओं के लिए ही काम करता है. जेजेबेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हे वीना‘ नाम का यह ऐप फैमस डेटिंग ऐप ‘टिंडर‘ की ही तरह काम करता है. यह ऐप एक महिला को दूसरी महिला से जुड़ने का मौका देता है, जहां वह अपनी पसंद, पसंदीदा गतिविधियां, शौक जैसी कई बातें शेयर कर सकती हैं.
इस ऐप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओलिविया जून के अनुसार, हमने इस ऐप को एक महिला के रूप में अपनी जरूरतों को देखते हुए बनाया है. हम काम के सिलसिले में कई स्थानों की यात्रा करते हैं, जहां हमारे मित्र मौजूद नहीं होते. ऐसे स्थानों पर हमें मित्रों की आवश्यकता होती है.
टिंडर की तरह ही इसे पहले फेसबुक से कनेक्ट किया जाता है. इसके बाद 6 सवालों वाली एक सूची को भरा जाता है जिसमें आपके व्यक्तित्व और पसंद-नापसंद से जुड़े सवाल होते हैं. इसकी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप अपने अनुसार मित्रों का चयन और तलाश कर सकते हैं.
अभी यह ऐप सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क तक ही सीमित है. भविष्य में इसे दूसरे इलाकों में भी इस्तेमाल में लाया जा सकेगा.