13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैलेंटाइन डे पर तोहफे के लिए परेशान न हों, आपकी राशि बताएगी आपके साथी की पंसद का उपहार.

यूँ तो हर रोज प्यार का दिन हो सकता है लेकिन प्यार करने वाले साल भर बड़ी ही बेसब्री से वैलेंटाइन डे का इंतज़ार करते हैं. हर कोई अपने प्यार को इस दिन कुछ खास गिफ्ट देने की कोशिश में लगा रहता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हर बार सोच में पड़ जाते […]

यूँ तो हर रोज प्यार का दिन हो सकता है लेकिन प्यार करने वाले साल भर बड़ी ही बेसब्री से वैलेंटाइन डे का इंतज़ार करते हैं. हर कोई अपने प्यार को इस दिन कुछ खास गिफ्ट देने की कोशिश में लगा रहता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हर बार सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या तोहफा दिया जाए कि आपका प्यार और उसका एहसास सदा आपके साथी को महसूस होता रहे.

अक्सर ऐसा होता है कि आपके लाए हुए तोहफे आपके साथी को पसंद नहीं आते जिससे कभी-कभी मनमुटाव भी हो जाता है. लेकिन इस दिन क्या करें और क्या ना करें, यह आप ज्योतिष शास्त्र द्वारा जान सकते हैं. जी हाँ, माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत बारह राशि चिह्न आपको आपके पार्टनर के व्यवहार और उनकी पसंदगी के बारे में बताती हैं. तो आइये आपको बताते हैं….

मेष राशि

21 मार्च से 19 अप्रैल के भीतर जन्म लेने वाले जातक मेष राशि के होते हैं. यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका मेष राशि से है तो याद रखिए कि उन्हें रोमांच काफी पसंद है. घूमना-फिरना, नई-नई चीज़ें देखना, नए अनुभव लेना उन्हें अत्यंत प्रसन्नता प्रदान करता है. तोहफे के रूप में आप उन्हें किसी रोमांचक जगह पर घूमने के लिए ले जा सकते हैं. इसके अलावा गैजेट्स, स्टाइलिश कपड़े, हाथ में पहनने वाली स्टाइलिश घड़ी, इस प्रकार के तोहफे आपके मेष राशि चिह्न के पार्टनर को ज़रूर पसंद आएंगे.

वृषभ राशि

20 अप्रैल से 20 मई के भीतर जन्म लेने वाले लोग वृषभ राशि के जातक कहलाते हैं. महंगी और मार्केट में फैशन सेंस को दर्शाने वाली चीज़ों को इस्तेमाल करने में वृषभ राशि के जातक जाने जाते हैं. यदि आपके पार्टनर भी इस राशि के हैं तो कुछ महंगा गिफ्ट लेने के लिए तैयार हो जाइए. महिलाओं को महंगे आभूषण, ब्रांडेड कपड़े पसंद आएंगे और मेल पार्टनर के लिए आप कोई उपकरण ले सकते हैं.

मिथुन राशि

21 मई से 20 जून वाले मिथुन राशि के जातक होते हैं यह दोहरे व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मिथुन राशि की महिलाएं काफी रोमांटिक होती हैं. उनके लिए आप कुछ भी करें, उन्हें जरूर पसंद आएगा. जहां तक गिफ्ट की बात है तो आप सुंदर आभूषण, भले ही वह अधिक महंगा ना हो एवं मेल पार्टनर के लिए शर्ट, वॉच, इत्यादि लिया जा सकता है.

कर्क राशि

21 जून से 22 जुलाई के भीतर जन्म लेने वाले लोग कर्क राशि के होते हैं. यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका कर्क राशि से है तो इनके लिए दिल से वैलेंटाइन डे प्लान करें. सब कुछ बेहद रोमांटिक होना चाहिए और आपकी भावनाओं की इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इनके लिए गिफ्ट से कई गुना अधिक आपका प्यार है. लेकिन अगर तोहफा लेना चाहते हैं तो कर्क राशि के पुरुषों को शर्ट, टी-शर्ट, खुद से बनाया गया कोई हैंडमेड तोहफा पसंद आ सकता है. एवं महिलाओं को ब्यूटी एवं घर की सजावट संबंधी तोहफा दें.

सिंह राशि

23 जुलाई से 22 अगस्त के भीतर जन्म लेने वाले लोग सिंह राशि के जातक होते हैं. यह ज्यादातर अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि जब प्यार और साथी को खुश करने की बात हो तो इनसे ज्यादा रोमांटिक कोई नहीं हो सकता. इसलिए यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका सिंह राशि से है तो, आपसे कई गुना अधिक वह आपके लिए इस वैलेंटाइन डे को खास बनाएंगे.

इस राशि के लोगों को महंगी चीज़ें ही पसंद आती हैं. आप अपने बजट के हिसाब से कुछ ले जाएंगे तो वे मना नहीं करेंगे, लेकिन महंगे उपकरण, महंगे कपड़े या कुछ भी ऐसा जो एक अच्छा बजट लगाकर लिया गया हो, वह उन्हें तुरंत पसंद आता है.

कन्या राशि

23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच जन्म लेने वाले लोग कन्या राशि के हैं. यह व्यवहार से काफी समझदार माने जाते हैं. इसलिए इस बात से निश्चिंत हो जाएं कि कन्या राशि के जातक आपके द्वारा दिए गए गिफ्ट पर कोई टिप्पणी करेंगे. लेकिन फिर भी आप दिल से उन्हें उनकी ही पसंद का कोई तोहफा देना चाहते हैं तो कन्या राशि के पुरुष को वह दें जिसे वह रोज़ाना के समय में इस्तेमाल कर सकें, ताकि उनके लिए वह तोहफा मूल्यवान सिद्ध हो सके. एवं महिलाओं को कुछ रोमांटिक वस्तु गिफ्ट करें.

तुला राशि

23 सितंबर से 22 अक्टूबर के भीतर जन्मे लोग तुला राशि के कहलाते हैं. यह अपनी तुलनात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं. कैसा भी विषय हो, तोल-मोलकर ही फैसले लेते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि आपके द्वारा दिए गए तोहफे के बारे में भी वे काफी विचार करने वाले हैं, इसलिए इन्हें तो एक परफेक्ट गिफ्ट ही देना पड़ेगा. तुला राशि चिह्न की महिला हो या पुरुष, इन्हें कोई स्टाइलिश वस्तु भेंट करें. जैसे कि ट्रेंडी पर्स, वंच, परफ्यूम, कोई गैजेट, इत्यादि.

वृश्चिक राशि

23 अक्टूबर से 21 नवंबर के भीतर जन्म लेने वाले लोग, यानी कि वृश्चिक राशि के जातकों को गिफ्ट देने से पहले अधिक सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन्हें बेहद प्यार से भेंट की गई कोई भी चीज़ को यकीनन पसंद आती है. लेकिन फिर भी यदि आप किसी विशेष तोहफे के बारे में जानना चाहते हैं तो वृश्चिक राशि के पुरुष को किसी बेहतरीन रेस्त्रा में ले जाएं या फिर एक खुशबूदार परफ्यूम भी दे सकते हैं. महिलाओं को एक प्यारा सा आभूषण जैसे कि नेक-पीस, अंगूठी या ब्रेसलेट दे सकते हैं.

धनु राशि

22 नवंबर से 21 दिसंबर के भीतर जन्म लेने वाले लोग धनु राशि के होते हैं. यह अपने रोमांचक एवं हर पल हंसते हुए व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है. किंतु जब बात वैलेंटाइन डे की है, तो यह अपने प्रेमी-प्रेमिका की प्लानिंग के ऊपर पूरी नज़र रखते हैं. इनका प्रेमी जबर्दस्त प्लानिंग से इन्हें खुश करे, इस इंतज़ार में रहते हैं.

इसलिए धनु राशि के पार्टनर के लिए एक अच्छा-सा दिन प्लान करें, उन्हें मिलकर फूल भेंट करें, एक स्वादिष्ट रेस्त्रा में खाना खिलाएं और आखिर में एक तोहफा देना ना भूलें. तोहफे में धनु राशि के पार्टनर को वही दें जो उनके काम आए, जो आने वाले समय में उन्हें मदद करे. अब यह आप खुद सोचिए कि उन्हें किस वस्तु की अधिक जरूरत है.

मकर राशि

22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच जन्म लेने वाले लोग मकर राशि के जातक कहलाते हैं. यदि आपके प्रेमी या प्रेमिका इस राशि से संबंध रखते हैं तो आपको जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तोहफे लेकर प्यार को उसमें तोलना इन्हें नहीं पसंद, आपका प्यार ही इनके लिए काफी है. लेकिन अगर फिर भी आप इन्हें कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो अपने हाथ से बनाकर कुछ दें. इसके अलावा मकर राशि की महिलाएं आभूषणों का शौक रखती हैं तो आप यह भी दे सकते हैं.

कुंभ राशि

20 जनवरी से 18 फरवरी के भीतर जन्म लेने वाले लोग कुंभ राशि के जातक कहलाते हैं. इनके लिए कुछ यूनिक करना इन्हें ज्यादा पंसद आता है. क्योंकि वह अपने पार्टनर से कुछ ऐसी ही आपेक्षा रखते हैं, वह चाहते हैं कि उनका पार्टनर उनके लिए दुनिया की सबसे खास चीज़ लेकर आए.

हालाकि यह मुमकिन नहीं है फिर भी हम आपको कुंभ राशि के जातक को एक खास तोहफा देकर खुश करने की तरकीब बताएंगे. सबसे पहले उनके लिए एक रोमांटिक शाम प्लान करें, जिसके पल-पल को आप प्यार से भर दें. उसके बाद तोहफे में कोई फैशनेबल वस्तु भेंट करें, शायद कुछ ऐसा जिस पर उनकी एक लंबे समय से नज़र थी लेकिन वे ले नहीं पाए.

मीन राशि

19 फरवरी से 20 मार्च के भीतर जन्म लेने वाले लोग मीन राशि के जातक हैं. इनके लिए महंगा नहीं, लेकिन कुछ ऐसा गिफ्ट लाएं जो उनके काम आए. जिसे यह यादगार बना सकें और जब भी इस्तेमाल करें तो आपको याद करना ना भूलें.

तो तैयार हो जाएं इस बार अपना सबसे बेस्ट वैलेंटाइन डे मनाने के लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें