18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए, सबसे ज्यादा कहाँ खर्च करते हैं आप?

महीनें के अंत में हम सभी अपना हिसाब-किताब देखते हैं. कुछ लोग माह की शुरुआत में ही बजट बना कर उसके अनुसार ही खर्च करते हैं. लेकिन फिर भी हमारा ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर सबसे ज्यादा खर्चा कहाँ हो गया? यदि आप भी यही सोचतें हैं तो आइये हम आपकी […]

महीनें के अंत में हम सभी अपना हिसाब-किताब देखते हैं. कुछ लोग माह की शुरुआत में ही बजट बना कर उसके अनुसार ही खर्च करते हैं. लेकिन फिर भी हमारा ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर सबसे ज्यादा खर्चा कहाँ हो गया? यदि आप भी यही सोचतें हैं तो आइये हम आपकी मदद कर देते हैं. कैसे? खुद ही जाने लें…

हम कहाँ क्या खर्च कर रहें हैं इसकी जितनी चिंता आपको है उतनी ही चिंता शायद बाजार को भी है. जी हाँ, आपका खर्चा किसमें और कहाँ हो गया? इसका जवाब खोजने के लिए, हाल ही में फोर्ब्स की ओर से एक सर्वे कराया गया. जिसमें लोगों के खर्चों को शामिल किया गया.

इस सर्वे के अनुसार, एक शख्स सबसे ज्यादा फूड और कोल्ड ड्रिंक आदि में खर्च करता है. यानी हम पेट के लिए ही कमा रहें है और पेट पर ही सब खर्च कर रहें हैं.

इसी सर्वे में कुछ अन्य खर्चे भी सामने आये हैं. आप भी जानिए इन खर्चों के बारे में…

-फर्नीशिंग, हाउसहोल्ड इक्विपमेंट और मेनटिनेंस में 3%

-एल्कोहल बेवरेजेज, टोबाको और नेरोटिक्स में 2%

-फूड एंड नॉन एलकोहोलिक बेवरेजेज में 34%

-एजुकेशन में 6%

-कम्यूनिकेशन में 2%

-हैल्थ में 7%

-रेस्टोरेंट और होटल्स में 2%

-रिक्रिएशन और क्लचर में 2%

-ट्रांसपोर्ट में 15%

-कपड़े और जूते में 5%

-हाउसिंग, वाटर, इलेक्ट्रिसिटी, गैस और अन्य फ्यूल में 12%

-अन्य चीजों में 10%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें