पेप्सीको लगाएगा ‘मिक्स फ्रूट जूस’ प्लांट, महाराष्ट्र सरकार करेगी मदद

ग्लोबल फूड एंड बेवरेज, पेप्सीको जल्द ही ‘मिक्स फ्रूट जूस’ प्लांट लगाने जा रहा है. आशा है 2020 तक ये प्लांट शुरू हो जाएगा. पेप्सीको ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता कर फ्रूट प्रोसेसिंग और हॉर्टिकल्चर में साल 2020 तक करीब 33 हजार करोड़ रुपये का क्षेत्र के साथ इंवेस्टमेंट करने को कहा है. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 3:51 PM
an image

ग्लोबल फूड एंड बेवरेज, पेप्सीको जल्द ही मिक्स फ्रूट जूसप्लांट लगाने जा रहा है. आशा है 2020 तक ये प्लांट शुरू हो जाएगा.

पेप्सीको ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता कर फ्रूट प्रोसेसिंग और हॉर्टिकल्चर में साल 2020 तक करीब 33 हजार करोड़ रुपये का क्षेत्र के साथ इंवेस्टमेंट करने को कहा है.

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बताया कि मोनसैंटो और पेप्सीको ने राज्य में प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की है.

मोनसैंटो क्षेत्र में बीज केंद्रस्थापित करने की कोशिश में है. वहीं, पेप्सीको ड्रिंक्स में मिक्स फ्रूट जूस का प्लांट लगाने की सोच रहा है.

मेक इन इंडियावीक के चलते फड़णवीस ने बताया कि मोनसैंटो देश का सबसे बड़ा बीज केंद्र, बुलढ़ाना जिले के दियोलगावराजा में लगाएगा.

हालाकि अभी पेप्सीको कहां मिक्स फ्रूट जूसका प्लांट लगाना चाहता है, इसके बारे में स्थान संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

दो महीने पहले पेप्सीको ने ट्रोपिकाना मौसंबी लॉन्च की थी और वह इस प्लांट को लगाने के बाद मार्किट में अपनी बाकी की सीरीज़ जैसे मैंगो, ग्वावा, अनार, लीची और जामुन जैसे फ्लेवर के पेय पदार्थ तैयार करने की कोशिश में है.

Exit mobile version