अब लीजिए दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन!

अब तक आपने वाटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन के बारे में सुना था लेकिन क्या आपने कभी फ्लेक्सिबल यानी मुड़ने वाले स्मार्टफ़ोन के बारे में सुना है? नहीं न! तो आइये हम आपको बताते हैं इस अनोखे और अपने तरह के पहले फ्लेक्सिबल स्मार्टफ़ोन के बारे में… यह बात चौंकाने वाली है लेकिन यह खोज है कनाडा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 1:48 PM
an image

अब तक आपने वाटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन के बारे में सुना था लेकिन क्या आपने कभी फ्लेक्सिबल यानी मुड़ने वाले स्मार्टफ़ोन के बारे में सुना है? नहीं न! तो आइये हम आपको बताते हैं इस अनोखे और अपने तरह के पहले फ्लेक्सिबल स्मार्टफ़ोन के बारे में…

यह बात चौंकाने वाली है लेकिन यह खोज है कनाडा के विशेषज्ञों की. हाल ही में इन्होने इसके बारे में मीडिया को जानकरी दी. यह मुड़ने यानि फ्लेक्सिबल बॉडी वाला स्मार्टफोन बनाने का हाई रिजोल्यूशन वाला स्मार्टफोन है जिसे रिफ्लेक्सनाम दिया गया है.

इस मोबाइल में इंस्टाल एप भी आम स्मार्टफोन से अलग अनुभव देगा. हालाकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

क्वींस यूनिवर्सिटी के ह्यूमैन मीडिया लैब के निदेश रोएल वर्टेगल ने बताया कि उनकी टीम द्वारा विकसित स्मार्टफोन विशेष अनुभव देगा. एप का इस्तेमाल करने पर वह वाइब्रेशन के साथ किताब के पन्ने पलटने जैसा आभास कराएगा.

यही नहीं, इस पर गेम्स खेलने के दौरान भी वास्तविकता का अनुभव होगा. एलजी डिस्प्ले के साथ नए रिफ्लेक्स फोन की ओएलईडी टच स्क्रीन का रिजोल्यूशन 720पी है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करेगा. मोड़ते वक्त लगने वाले बल के अनुसार यह मोबाइल फोन वाईब्रेशन के साथ प्रतिक्रिया भी देगा.

स्मार्टफोन की नई तकनीक फिलहाल बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन निर्माता टीम को इसके शीघ्र लोकप्रिय होने की उम्मीद है.

Exit mobile version