बिहार में ‘टैक्स फ्री’ हुई अक्षय की एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार की फ़िल्म एयरलिफ्ट को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने ये फ़ैसला लिया है. दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार पा रही बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ को बिहार कैबिनेट ने टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. टैक्स फ्री करने का फैसला लेने […]
अक्षय कुमार की फ़िल्म एयरलिफ्ट को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने ये फ़ैसला लिया है.
दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार पा रही बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ को बिहार कैबिनेट ने टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. टैक्स फ्री करने का फैसला लेने के बाद कहा गया कि फिल्म देश के युवाओं में गर्व और सम्मान की भावना का संचार करती है और इसीलिए इसे कर मुक्त किया गया है.
फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ वर्ष 1990 के बाद कुवैत पर इराक के हमले के दौरान फंसे अनेक भारतीयों को बचाने की मुहिम पर आधारित, इराक़ और कुवैत युद्ध के दौरान फंसे एक लाख 70 हज़ार भारतीयों को बचाने की कहानी है.
वहीं, इससे पहले उत्तर प्रदेश में एयरलिफ्ट टैक्स फ्री घोषित हो चुकी है, जिसकी घोषणा के बाद अक्षय ने ट्वीट कर अखिलेश सरकार का शुक्रिया अदा किया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भले ही फ़िल्म को पूरा सच नहीं बताया हो पर दर्शकों को फ़िल्म बेहद पसंद आई है. रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में ही फ़िल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था.
राजा मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा निमरित कौर ने मुख्य भूमिका निभाई है.