महिला पत्रकार को ट्वीटर पर दी सामूहिक बलात्कार की धमकी, मामला दर्ज

जेएनयू मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मीडिया कर्मियों पर हुए हमले का विरोध करने पर मुंबई की एक वरिष्ठ महिला पत्रकार को ट्वीटर पर सामूहिक बलात्कार की धमकी दी गई है. यह महिला पत्रकार मुंबई के प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में कार्यरत है. महिला पत्रकार की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने धमकाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 2:38 PM

जेएनयू मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मीडिया कर्मियों पर हुए हमले का विरोध करने पर मुंबई की एक वरिष्ठ महिला पत्रकार को ट्वीटर पर सामूहिक बलात्कार की धमकी दी गई है.

यह महिला पत्रकार मुंबई के प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में कार्यरत है. महिला पत्रकार की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने धमकाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों पर हमले की निंदा करने वाले विरोध मार्च का फोटो अपलोड करने के बाद उसे धमकी दी गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के बाद अमरेन्द्र कुमार सिंह नाम के व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है जिसका वह ट्वीटर अकाउंट है.

मुंबई प्रेस क्लब की ओर से दिल्ली में पत्रकारों पर हुए हमले के खिलाफ निषेध व्यक्त करने के लिए विरोध मार्च का आयोजन किया था. महिला पत्रकार भी इस विरोध मार्च में शामिल थी.

इस आयोजन के बारे में जब एक पोस्ट महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर पोस्ट की तो एक व्यक्ति ने अगले दो दिन में महिला पत्रकार को सबक सिखाने के लिए उसके साथ सामूहिक बलात्कार की धमकी दी.

महिला पत्रकार ने इस धमकी शिकायत तुरंत ट्वीटर के माध्यम से मुबंई पुलिस के आला अफसरों को दी. इसके बाद पुलिस का सायबर सेल धमकाने वाले व्यक्ति को ढूंढने में जुट गया है.

Next Article

Exit mobile version