जानिए, अपने स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाने के लिए क्या करें?

लेपटोप हो या आपका स्मार्टफोन, दोनों का हैंग होना अब सामान्य बात लग सकती है जबकि यह आपके स्टोर किए गए डेटा के लिए खतरा होता है. जो अब हर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में क्या करें जो अपने स्मार्टफ़ोन को इससे बचाया जा सके? आइये आपको बताते हैं. स्मार्टफोन पर बढ़िया एंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 3:22 PM

लेपटोप हो या आपका स्मार्टफोन, दोनों का हैंग होना अब सामान्य बात लग सकती है जबकि यह आपके स्टोर किए गए डेटा के लिए खतरा होता है. जो अब हर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में क्या करें जो अपने स्मार्टफ़ोन को इससे बचाया जा सके? आइये आपको बताते हैं.

स्मार्टफोन पर बढ़िया एंटी वायरस का ज़रूर इस्तेमाल करें. इससे जो भी अनचाहे फाइल होते हैं जो आपके स्मार्टफोन के हर कॉल या मैसेज या दूसरी जानकारी पर नज़र रखते हैं उन्हें हटाया जा सकता है.

इसके लिए कौन से एंटीवायरस का इस्तेमाल किया जा सकता है उसके बारे में पूरी जानकारी यहां (http://android.wonderhowto.com/inspiration/best-android-antivirus-avast-vs-avg-vs-kaspersky-vs-mcafee-0162518) है.

अगर स्मार्टफोन पर ऐसे ऐप दिख रहे हैं जिन्हें आपने इनस्टॉल नहीं किया है तो ये ख़तरे की निशानी है.

इसको पता करने के लिएसेटिंग्समें जाकर ऐपको चुनिए. वहां पर आपको अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल किए हुए सभी ऐप दिखाई देंगे.

जिनकी ज़रुरत नहीं है या जो ज़बरदस्ती आपके स्मार्टफोन में घर बना चुके हैं उन्हें अनइंस्टॉल कर दीजिए.

विज्ञापनों पर अगर आप क्लिक करते हैं तो मालवेयर का ख़तरा बढ़ जाता है इसलिए इनसे हमेशा दूर रहे. गूगल ने ऐसे विज्ञापनों के ख़िलाफ़ मुहिम तेज़ कर दी है पर आप भी बच कर रहे.

अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करके रखिये. एंड्राइड और आपका फ़ोन बनाने वाली कंपनी हमेशा सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहते हैं. कभी कभी ये सिक्योरिटी से भी जुड़ा हो सकता है और आपके लिए फायदेमंद होगा.

Next Article

Exit mobile version