13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरा परख लें, कहीं आपका मेमोरी कार्ड नकली तो नहीं!

आपके मोबाइल की जान यानी मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले जरा इस लेख को पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो कि आप नकली कार्ड खरीद कर परेशान हो! टैबलेट, स्मार्टफोन, कैमरा और अन्य मोबाइल डिवाइस के लिए अलग अलग मेमोरी कार्ड या एससडी कार्ड रखना पड़ता है. यही नहीं, अगर आपको व्हाट्सऐप, ट्विटर, फ़ेसबुक और […]

आपके मोबाइल की जान यानी मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले जरा इस लेख को पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो कि आप नकली कार्ड खरीद कर परेशान हो!

टैबलेट, स्मार्टफोन, कैमरा और अन्य मोबाइल डिवाइस के लिए अलग अलग मेमोरी कार्ड या एससडी कार्ड रखना पड़ता है.

यही नहीं, अगर आपको व्हाट्सऐप, ट्विटर, फ़ेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर आने वाले वीडियो और फोटो को सेव करके रखना है तो मेमोरी कार्ड ही आपके काम आता है.

मेमोरी कार्ड यानी एससडी कार्ड यानी सिक्योर डिजिटल कार्ड असली है या नहीं या फिर उसमे जो स्टोरेज की गारंटी है वो है कि नहीं. इन सब बातों का पता लगाना अब बहुत आसान है.

इसके लिए आपको इतना करना है कि अपने स्मार्टफोन पर एससडी इनसाइट (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.humanlogic.sdi) नाम का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना हैं. इसकी मदद से आप तुरंत असली कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं.

एक बार ऐप को डाउनलोड करके लॉन्च कर दीजिए और फिर एससडी कार्ड को स्मार्टफोन में लगा दीजिए. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कार्ड बनाने वाली कंपनी का नाम, कार्ड में स्टोरेज क्षमता और कार्ड कब बनाया गया है, उसकी जानकारी आ जाएगी. पैकेजिंग में जानकारी भी इसी के अनुसार होनी चाहिए.

अगर आपको स्क्रीन पर ये मैसेज आता है कि "एससडी कार्ड इज़ इनवैलिड" तो कार्ड में कुछ ख़राबी है.

आप कार्ड को एक बार फॉर्मेट करके फिर चेक कर सकते हैं. अगर स्क्रीन पर मैसेज "ओरिजिन इज़ अननोन" आता है तो ये ऐसी कंपनी का हो सकता है जिसके कार्ड के बारे में ऐप को जानकारी नहीं है.

अक्सर जब आप एससडी कार्ड खरीदते हैं तो वो पैकिंग में आता है. लेकिन उसके बाद भी नकली कार्ड आपके हाथ आ सकते हैं.

तो अगली बार ऐसे कार्ड खरीदते समय आप चेक करना न भूले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें