जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर से हुआ कैंसर! कंपनी भरेगी 494 करोड़ का जुर्माना.

छोटे बच्चों की देखभाल के लिए प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर एक महिला के परिवार द्वारा आरोप लगाया गया कि कंपनी के प्रोडक्ट यूज़ करने से महिला को कैंसर हुआ और फिर उसकी मौत हो गई. मामले की सुनवाई करते हुए अमेरिका के मिसूरी राज्य की एक अदालत ने इस महिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:35 PM

छोटे बच्चों की देखभाल के लिए प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर एक महिला के परिवार द्वारा आरोप लगाया गया कि कंपनी के प्रोडक्ट यूज़ करने से महिला को कैंसर हुआ और फिर उसकी मौत हो गई.

मामले की सुनवाई करते हुए अमेरिका के मिसूरी राज्य की एक अदालत ने इस महिला के परिवार को 72 मिलियन डॉलर यानी करीब 494 करोड़ रुपए का जुर्माना देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने ये आदेश तब दिया है जब इस कंपनी के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने और एक महिला को कैंसर होने के बीच कुछ संबंधपाए गए.

इस पर कंपनी का कहना है कि उसके प्रॉडक्ट पूरी तरह से सेफ हैं.

दरअसल, महिला ओवेरियन कैंसर (अंडाशय के कैंसर) से पीड़ित थी. बाद में उनकी इस रोग से मौत हो गई. महिला जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर और शॉवर टु शॉवर का प्रयोग कई सालों से करती आ रही थी.

फॉक्स अलबामा के बर्मिंघम में रहती थीं. कोर्ट में दावा किया गया कि उन्होंने बेबी पाउडर और शॉवर टु शॉवर का प्रयोग 35 साल से अधिक समय तक किया. तीन साल पहले उन्हें ओवेरियन कैंसर से पीड़ित पाया गया. अक्टूबर में 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

जैकलीन फॉक्स के परिवार को सेंट लुइस के सर्कट कोर्ट की जूरी ने 10 मिलियन डॉलर एक्चुअल डैमेजयानी असल नुकसान और 62 मिलियन का प्यूनिटिव डैमेजयानी दंडात्मक नुकसान भरने का आदेश दिया है. परिवार के वकीलों और कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार यह जानकारी मिली.

जॉनसन को इसका भी दोषी पाया गया कि वह कई दशकों में भी ग्राहकों को अपने टैल्क-बेस्ड प्रॉडक्ट के बारे में यह चेताने में नाकामयाब रही है कि इससे कैंसर हो सकता है.

परिवार के वकीलों के अनुसार, जूरी ने जॉनसन एंड जॉनसन को धोखेबाजी के अलावा लापरवाही और साजिश करने का दोषी करार दिया.

वहीं कंपनी की स्पोक्सपर्सन कैरोल गुडरिच ने कहा- हमारी ग्राहकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से ज्यादा बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं है. हम इस सुनवाई के नतीजों के निराशा हुई है. हमें महिला और उसके परिवार से सहानुभूति है लेकिन हम इस पर दृढ़तापूर्वक विश्वास करते हैं कि कॉस्मैटिक टैल्कम पाउडर सुरक्षित है और इसके वैज्ञानिक सबूत भी हैं.

Next Article

Exit mobile version