जब शौचालय में मांग ली बिग बी से ‘सेल्फी’

बॉलीवुड के ‘शहंशाह‘ अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की कमी नहीं है कहीं भी, कभी भी, कोई भी उनका पीछा करते हुए उनसे बस मिलना चाहता है. हालिया हुई एक ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसके बाद अमिताभ अपने प्रशंसकों के पागलपन से तंग आ चुके हैं. अमिताभ इस घटना को भयानक बता रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 2:45 PM

बॉलीवुड के शहंशाहअमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की कमी नहीं है कहीं भी, कभी भी, कोई भी उनका पीछा करते हुए उनसे बस मिलना चाहता है. हालिया हुई एक ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसके बाद अमिताभ अपने प्रशंसकों के पागलपन से तंग आ चुके हैं.

अमिताभ इस घटना को भयानक बता रहे है क्योंकि एक पागल प्रशंसक ने बाथरूम में अमिताभ के साथ सेल्फी लेने का आग्रह कर डाला.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखा, मैं अपने जीवन की इस तरह की भयानक घटनाओं से तंग आ चुका हूं’

अमिताभ ने आगे लिखा, ‘हाल ही में एक घटना सार्वजनिक शौचालय में हुई… जी हां एक शौचालय में. एक अटेंडेंट मेरे साथ एक सेल्फी खींचना चाहता था. क्या आप पागल हैं? आपने सोच भी कैसे लिया कि मैं इसके लिए मान जाऊंगा.’

बाहर आओ साथी, राहत पाने के लिए खड़े होने से मुक्ति तो पाओ और एक ऐसे क्षेत्र से निकलो जहां हर किसी का एक सा एजेंडा होता है और एक ही लक्ष्य पर ध्यान टिका रहता है.अमिताभ ने आगे कहा,ध्यान रखो दोस्त. यह कोई जगह नहीं है, सेल्फी मांगने की.

अमिताभ जल्द ही टीई3एन में दिखाई देंगे. उनके साथ विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे.

Next Article

Exit mobile version