यूको बैंक में निकली महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां, 15 मार्च तक करें आवेदन
यूको बैंक ने लॉ ऑफिसर के पद पर 21 और इंजीनियर के पद पर 4 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्यता लॉ ऑफिसर: मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ में डिग्री और उम्मीदवार बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट एनरोल […]
यूको बैंक ने लॉ ऑफिसर के पद पर 21 और इंजीनियर के पद पर 4 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
लॉ ऑफिसर: मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ में डिग्री और उम्मीदवार बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट एनरोल हो, साथ ही पांच साल की प्रैक्टिस का अनुभव भी जरूरी. बैंकिंग, लॉ, सायबर लॉ, कंपनी मामलों में अनुभव होने पर प्राथमिकता दी जाएगी.
इंजीनियर: मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री. चयन के दौरान पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आयु सीमा
लॉ ऑफिसर पद के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 28 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है. जबकि इंजीनियर पद के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है.
वेतनमान –
MMGS-II लॉ ऑफिसर – 31705-1145/1-32850-1310/10-45950
JMGS-I इंजीनियर – 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020
जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है.
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
परीक्षा की संभावित तिथि 6 मई, 2016 है जिसे जरूरत पड़ने पर बदला भी जा सकता है. आवेदन करने व योग्यता, अनुभव संबंधी और अधिक जानकारी के लिए www.ucobank.com पर लॉग इन करें.