फेसबुक का अंदाज़ होगा निराला, मार्क ने ऐड किया ‘भावनाओं का बटन’

फेसबुक यूजर्स को अक्सर लगता है कि किसी पोस्ट पर सिर्फ़ लाइक और शेयर करने से उनकी सही भावना रियेक्ट नहीं हो पा रही. लेकिन अब आप अपनी भावनाओं का बटन भी दबा पाएंगे. कैसे? आइये आपको बताते हैं… वो यूज़र्स जो फ़ेसबुक पर अपनी भावनाएं जताने के नए तरीक़े ढ़ूंढते हैं, उनके लिए कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:06 PM
an image

फेसबुक यूजर्स को अक्सर लगता है कि किसी पोस्ट पर सिर्फ़ लाइक और शेयर करने से उनकी सही भावना रियेक्ट नहीं हो पा रही. लेकिन अब आप अपनी भावनाओं का बटन भी दबा पाएंगे. कैसे? आइये आपको बताते हैं…

वो यूज़र्स जो फ़ेसबुक पर अपनी भावनाएं जताने के नए तरीक़े ढ़ूंढते हैं, उनके लिए कंपनी ने 6 नए इमोटिकॉन लॉन्च किए हैं, जिनके ज़रिए अब वो खुशी, आश्चर्य, प्यार और बहुत कुछ बता सकते हैं.

ये 6 नए बटन हैं- लव, हाहा, वाओ, दुख़ और ग़ुस्सा.

जब आप किसी पोस्ट पर माउस रखते हैं तब ये 6 नए बटन दिखने लगते हैं. अब आप किसी पोस्ट पर हँसना चाहते हैं या दुखी होना चाहते हैं, तो आपके पास इसके लिए एक बटन है.

नए इमोजी के बारे में कंपनी के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने अपने फ़ेसबुक पर कहा, "हर पोस्ट ऐसी नहीं होती कि आप उस पर लाइक बटन प्रेस कर सकें."

पिछले कुछ समय से फ़ेसबुक चाहता था कि लोग उसके सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर के अलावा भी बहुत कुछ कर सकें.

ज़करबर्ग ने इसी साल कहा था कि लाइकबटन आए लंबा समय हो गया है और किसी चीज़ नापसंद करने का बटन शुरू करने की मांग काफ़ी समय से हो रही थी.

कंपनी ने स्पेन, आयरलैंड और कुछ अन्य देशों में पहले ही 6 नए रिएक्शन बटन भी आज़माए थे.

Exit mobile version