रेल बजट 2016-2017 की खास बातें, महिलाओं के लिए खास रहा बजट

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में 2016-17 के लिए रेल बजट पेश किया. रेलमंत्री का कहना था कि उन्होंने बजट बनाने के दौरान सभी वर्गों का ख्याल रखने की कोशिश की है. बजट में सुरक्षा, सुविधा, सरोकार और स्वच्छता पर जोर दिया गया है. वहीं, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और पत्रकारों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 5:19 PM

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में 2016-17 के लिए रेल बजट पेश किया. रेलमंत्री का कहना था कि उन्होंने बजट बनाने के दौरान सभी वर्गों का ख्याल रखने की कोशिश की है. बजट में सुरक्षा, सुविधा, सरोकार और स्वच्छता पर जोर दिया गया है. वहीं, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और पत्रकारों के लिए सुविधाओं का प्रस्ताव किया गया है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उम्मीद जताई कि इस बजट से सभी को खुशी होगी. रेल बजट 2016-2017 की खास बातें इस तरह हैं –

रेल बजट: ट्रेन यात्रियों के लिए ख़ास सुविधाएं –

-2020 तक हर यात्री को कन्फ़र्म टिकट

-ट्रेन में 17,000 बायो टॉयलेट

-अगले दो साल तक 400 स्टेशन पर वाई-फ़ाई की सुविधा

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारतअभियान के तहत एसएमएस कर सफ़ाई के लिए कह सकते हैं

-हर ट्रेन में लोअर बर्थ में 120 बर्थ बुज़ुर्गों के लिए आरक्षित

-हर रिज़र्व कैटेगरी में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण

-महिला यात्रियों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा-182

क्लीन माय कोचसेवा होगी समयबद्ध

-ट्रेन में एफ़एम रेडियो चलाने की सुविधा

-दिल्ली में रिंग रेल सेवा बहाल होगी, 21 स्टेशन होंगे

-सभी ए-1 क्लास स्टेशनों पर इस साल दिव्यांगों के लिए कम से कम एक टॉयलेट की सुविधा

-ट्रेनों में बायो टॉयलेट की शुरुआत

-ऑनलाइन भर्तियों की शुरुआत

-महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ में कोटा बढ़ेगा

-सामान्य डिब्बों में भी चार्जिंग की सुविधा

नई ट्रेनों की घोषणा –

-अंत्योदय, हमसफ़र, तेजस और उदय नाम की चार नई ट्रेन

-अंत्योदय ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन होगी

-एसी-3 क्लास वाली हमसफ़र पूरी तरह वातानुकूलित सेवा

-एसी-3 डिब्बों सहित तेजस 130 किमी प्रतिघंटा रफ़्तार वाली ट्रेन

-कोंकण रेलवे में दिव्यांग बुज़ुर्गों के लिए सारथी सेवा

-तीर्थ स्थानों के लिए आस्था एक्सप्रेस

-महामना एक्सप्रेस के नाम से नई ट्रेन चलेगी

नए ऐलान –

-बंदरगाहों तक रेललाइन ले जाने को प्राथमिकता

-पूर्वोतर को रेल से जोड़ना प्राथमिकता

-अगरतला और मणिपुर रेल लाइनों से जुड़ेंगे

-इस साल 1600 किलोमीटर और अगले साल 2000 किलोमीटर रेललाइन का बिजलीकरण

-311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सर्वेलांस सुविधा

-सभी तत्काल काउंटर पर सीसीटीवी कवरेज

-2020 तक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म होगी

-400 स्टेशनों का पुनर्विकास

-2500 किलोमीटर तक ब्रॉडगेज का ठेका देने का लक्ष्य

-हर दिन सात किमी नए ट्रैक का निर्माण होगा

-हर साल 475 स्टेशनों पर अतिरिक्त टॉयलेट बनेंगे

-वेटिंग रूम की व्यवस्था आईआरसीटीसी देखेगा

-मुसाफ़िरों की सुविधा के लिए 124 सांसद देंगे पैसे

-रेलओवर पुलों के लिए 17 राज्यों के साथ साझा निवेश की योजना

-ट्रेन की हर बोगी में लगेगा जीपीएस सिस्टम

-चेन्नई में रेल ऑटो हब का उद्घाटन जल्द

-2000 स्टेशनों पर 20,000 से ज्यादा डिसप्ले स्क्रीन

-मुंबई के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ेगी

इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने डेढ़ लाख करोड़ रुपए के निवेश पर सहमित भी दे दी है.

Next Article

Exit mobile version