Loading election data...

मंदिरों के लाइव दर्शन के लिए आया ‘वृंदावन एप्स’

हर चीज़ जब स्मार्टफोन से पायी जा सकती है तो ईश्वर के दर्शन क्यों नहीं! जी हाँ, अब घर बैठे-बैठे वृंदावन के मंदिरों के दर्शन करिए अपने मोबाइल पर एक खास एप से…. वृंदावन जल्द ही मॉडल सिटी में तब्दील हो जाएगा और तब आप वहां के मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे मोबाइल एप्स से. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 6:02 PM

हर चीज़ जब स्मार्टफोन से पायी जा सकती है तो ईश्वर के दर्शन क्यों नहीं! जी हाँ, अब घर बैठे-बैठे वृंदावन के मंदिरों के दर्शन करिए अपने मोबाइल पर एक खास एप से….

वृंदावन जल्द ही मॉडल सिटी में तब्दील हो जाएगा और तब आप वहां के मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे मोबाइल एप्स से. यही नहीं इस एप के द्वारा कुछ मंदिरों की लाइव आरती और दर्शन भी किए जा सकेंगे.

यह एप्स मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बनवा रहा है. गोवर्धन, मथुरा और जिले के अन्य धार्मिक स्थल भी भविष्य में इससे जोड़ने की योजना है.

प्राधिकरण वृंदावन को मॉडल सिटी बनाने की कार्ययोजना पर अगले माह संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहा है.

वृंदावन प्राधिकरण उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के अनुसार, मॉडल सिटी में एक वृंदावन एप्स बनाया जाना है. इसमें वृंदावन के मंदिर, उनके खुलने का समय, सभी पार्क, पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय, होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी और मार्ग समेत अन्य संपूर्ण ब्योरा होगा.

एप्स के माध्यम से मंदिरों की लाइव आरती के दर्शन भी किए जा सकेंगे. एप्स के माध्यम से ही होटल और टैक्सी की बुकिंग कराई जा सकेगी. होटल, रेस्टोरेंट के किराए और खान-पान सामग्री के रेट की भी जानकारी एप्स से ही मिल जाएगी.

यही नहीं, एप तैयार करने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव यादव ने कहा कि द्वारिकाधीश में सीसीटीवी कंपनी ने ही लगाए हैं जिसके द्वारा दिल्ली में मंदिर की आरती के लाइव दर्शन ब्राउजर के माध्यम से कराए भी जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version