नौकरी के लिए निकाला ‘स्मार्ट तरीका’, फ्लिपकार्ट पर खुद को ही बेच डाला

इसे आप स्मार्टनेस कहेंगे या यूनिक आईडिया! एक व्यक्ति ने नौकरी पाने के लिए खुद को ही शॉपिंग साईट पर बेचने का विज्ञापन दे डाला. जी हां, यह चौंकाने वाला केस है आईआईटी खड़गपुर से पासआउट आकाश नीरज मित्तल का. आकाश ने फ्लिपकार्ट पर अपनी सेल लगाई है. दरअसल, नौकरी पाने का यह उनकी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 6:06 PM

इसे आप स्मार्टनेस कहेंगे या यूनिक आईडिया! एक व्यक्ति ने नौकरी पाने के लिए खुद को ही शॉपिंग साईट पर बेचने का विज्ञापन दे डाला. जी हां, यह चौंकाने वाला केस है आईआईटी खड़गपुर से पासआउट आकाश नीरज मित्तल का. आकाश ने फ्लिपकार्ट पर अपनी सेल लगाई है. दरअसल, नौकरी पाने का यह उनकी ओर से एक स्मार्ट तरीका है.

आईआईटी खड़गपुर का एक 22 वर्षीय ग्रेजुएट इन दिनों खुद को बेचने का जुगाड़ लगा रहा है. इसके लिए उसने ई-कॉमर्स की प्रसिद्ध वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अपना विज्ञापन भी दे डाला.

आकाश चाहते हैं कि खुद फ्लिपकार्ट उनको खरीद ले. इसके लिए आकाश ने अपनी कीमत 27,60,200 रुपये रखी है. उनका कहना है कि मेरे जैसा कोई दूसरा प्रोडक्ट नहीं मिलेगा वो भी फ्री डिलीवरी के साथ.

फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट्स व्यापार के लिए इस्तेमाल की जाती हैं लेकिन आईआईटी खड़गपुर के छात्र आकाश नीरज मित्तल ने इसका इस्तेमाल अपना सीवी भेजने के लिए कर लिया.

दरअसल, आकाश फ्लिपकार्ट के उत्पाद प्रबंधन विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते थे. जिसके लिए आकाश में अपनी सेल लगा कर एक अनोखा तरीका निकाला.

आकाश ने खुद को बिकने के लिए यहां उपलब्ध घोषित कर दिया. उसने अपना बायोडाटा भी फ्लिपकार्ट पर अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के विज्ञापन की तरह ही दिया है. वो बात अलग है कि उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई और अब तक कोई इंटरव्यू कॉल नहीं आई.

इससे पहले आकाश पिछले साल अपने पहले उपन्यास इट वाजन्ट हर फॉल्टके लिए चर्चा में आये थे. आकाश का उपन्यास एक किशोरी से दुष्कर्म की वास्तविक कहानी पर आधारित है. आकाश के अनुसार, उसकी करीबी दोस्त के अनुभवों ने उसे उपन्यास लिखने के लिए प्रेरित किया था.

Next Article

Exit mobile version