IASRI में क्लर्क और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईएएसआरआई) में लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर 08 और टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर 09 वैकेंसी निकली हैं. ये भर्तियां डायरेक्ट रिक्रूटमेंट मोड से होनी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2016 है. लोअर डिविजनल क्लर्क – वेतनमान: पेय बैंड-1, 5200-20200 + 1900 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 4:56 PM

नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईएएसआरआई) में लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर 08 और टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर 09 वैकेंसी निकली हैं. ये भर्तियां डायरेक्ट रिक्रूटमेंट मोड से होनी है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2016 है.

लोअर डिविजनल क्लर्क

– वेतनमान: पेय बैंड-1, 5200-20200 + 1900 रुपये ग्रेड पे

– योग्यता: 12वीं पास

– आयु की अधिकतम सीमा: 27 वर्ष। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट है.

– इस पद के लिए 200 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट होगा. जिसमें उन्हें अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करना होगा.

टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती तीन श्रेणियों में निकली है-

पहली श्रेणी के योग्यता-

एग्रीकल्चर में बीएससी या Statistics/ Mathematical

Statistics/ Bio‐Statistics में बीएससी

दूसरी श्रेणी के योग्यता

एग्रीकल्चर में बीएससी या कंप्यूटर एप्लीकेशन्स/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन्स या आईटी में बीटेक.

तीसरी श्रेणी के योग्यता-

लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री.

– आयु की अधिकतम सीमा: 30 वर्ष. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट है.

आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://recruitment.iasri.res.in पर लॉग इन करें.

Next Article

Exit mobile version