महापुण्यकारी है इस बार की महाशिवरात्रि, जरुर करें शम्भुनाथ को याद

कल है महाशिवरात्रि का महा पर्व. इस बार यह 12 साल बादसोमवार को पड़ रही है. भगवान शिव की पूजा का यह विशेष पर्व इस बार कई मायनों में खास भी है. इसलिए बाबा भोलेनाथ को मनाने का यह अच्छा दिन है. ऐसे में आप इस दिन शिवजी की पूजा जरूर करें. पुण्यकारी होगा यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 3:07 PM

कल है महाशिवरात्रि का महा पर्व. इस बार यह 12 साल बादसोमवार को पड़ रही है. भगवान शिव की पूजा का यह विशेष पर्व इस बार कई मायनों में खास भी है. इसलिए बाबा भोलेनाथ को मनाने का यह अच्छा दिन है. ऐसे में आप इस दिन शिवजी की पूजा जरूर करें.

पुण्यकारी होगा यह दिन…

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को तो है ही इसके अलावा प्रदोष तथा महानिशा भी है. इसदिन चतुर्दशी तिथि भी है. ये सारे योग शिवरात्रि को पुण्यकारी बना रहे हैं.

ज्योतिषाचर्यों के अनुसार, शिवभक्तों के लिए यह अवसर बहुत फलदायी होगा. इसदिन भक्तों को अपने सामर्थ्य एवं सुविधा के अनुसार जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय का जप, दर्शन, पूजन करना चाहिए. इस दिन चतुर्दश लिंग की पूजा की जायेगी और बैद्यनाथ जयंती भी मनाई जाएगी.

मुहूर्त…

इस बार 06 मार्च 2016 दिन रविवार को दिन में 12 बजकर 26 मिनट पर त्रयोदशी तिथि लग रही है, जो 07 मार्च 2016 दिन सोमवार को दिन में 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जायेगी. उदय तिथि के कारण त्रयोदशी तिथि सोमवार को होगी तथा पारण 08 मार्च 2016 दिन मंगलवार को सुबह 09:35 से पहले होगा.

Next Article

Exit mobile version