जानिए, क्या है आज के सूर्य ग्रहण का सच…

9 मार्च ग्रहण का दिन है जिसके बारे में ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि इसका हमारे जीवन पर असर पड़ता है. सूर्य ग्रहण के बारे में कहा जाता है कि इसका असर हमारे ग्रहों की स्थिति को प्रभावित करता है. आइये आपको बताते हैं सूर्य ग्रहण और हमारे जीवन पर इसके असर के बारे में. सूर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 7:29 AM

9 मार्च ग्रहण का दिन है जिसके बारे में ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि इसका हमारे जीवन पर असर पड़ता है. सूर्य ग्रहण के बारे में कहा जाता है कि इसका असर हमारे ग्रहों की स्थिति को प्रभावित करता है. आइये आपको बताते हैं सूर्य ग्रहण और हमारे जीवन पर इसके असर के बारे में.

सूर्य की परिक्रमा पृथ्वी करती है और चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है. परिक्रमा के दौरान एक दूसरे के बीच में ये आते जाते रहते हैं. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाए तो इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं.

आज यानी 9 मार्च का सूर्य ग्रहणके बारे में जाने…

सूर्य ग्रहण सुबह 4.49 से 10.04 बजे तक रहेगा.

यह सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से देगा.

भारत में सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 30 मिनट है

-यह ग्रहण कुम्भ राशि में लग रहा है.

क्या है इस ग्रहण का सामान्य प्रभाव…

इस ग्रहण में चन्द्रमा, शुक्र, बुध का योग है और इस ग्रहण में सूर्य का संयोग केतु से बन रहा है.

सूर्य और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं की सम्भावना बनती है.

राजनीतिक रूप से भयंकर उथल-पुथल मच सकती है.

बृहस्पति की नजर भी है इसलिए उपाय करने से लाभ होगा.

जिन स्थानों पर ग्रहण दिख रहा है वहां सूतक के नियम लागू हैं.

क्या सच में सूर्य ग्रहण एक बुरी घटना है….

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है.

इसका असर मन पर जरूर पड़ता है.

यह जरूरी नहीं है कि ग्रहण का प्रभाव खराब ही हो ग्रहण में आकाश मंडल अद्भुत स्थिति में आ जाता है.

ऐसा माना जाता है कि इस समय उपवास रखना और ध्यान करना दिव्य अनुभव दे सकता है.

सामान्यतौर पर सूर्य ग्रहण का बुरा असर ही हमारे ऊपर पड़ता है , लेकिन कुछ उपायों को अपना कर सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचा जा सकता है.

यह उपाय हैं…

सूर्य ग्रहण के दौरान मंत्र जाप और ध्यान करें.

सूर्य ग्रहण के समय राहु-केतु से संबंधित उपाय करें.

ग्रहण काल के बाद पवित्र नदी में या शीतल जल से नहायें.

इसके बाद अन्न, कपड़े और धन का दान करें.

ग्रहण काल में ध्यान और दान देना सबसे ज्यादा लाभदायक माना जाता है.

विज्ञान इन उपायों और इसके लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों को नहीं मनाता. वहीं ज्योतिषी मानते हैं कि इन उपायों से सूर्य ग्रहण से दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version