जरूरतें इंसानी रिश्तों से भी बड़ी है. जी हां, इस बात को सही साबित करती एक घटना सामने आई है. इस घटना ने लोगों को विचलित कर दिया. आईफोन की जरुरत ने एक दंपति को अपनी 18 दिन की बच्ची को बेचने के लिए मजबूर कर दिया. विस्तार से पढ़े….
बे-दर्द मां-बाप ने आईफोन और बाइक के लिए 18 दिन की नवजात बच्ची को 3,530 डॉलर (2.37 लाख रुपये) में बेच दिया. आरोपी मां-बाप को कोर्ट ने दोषी ठहराया है.
यह घटना फुजियान प्रांत की है. रिपोर्ट के अनुसार, दुआन ने सोशल नेटवर्किंग साइट क्यूक्यू पर खरीदार ढूंढ़ा था. नवजात को बेचकर उसने कथित तौर आईफोन और बाइक खरीदने की योजना बनाई थी.
दुआन और शियाओ मेई 2013 में मिले थे. नाबालिग होने के कारण उनकी शादी नहीं हो सकी थी. इसके बावजूद मेई ने एक बेटी को जन्म दिया. आर्थिक कठिनाइयों के चलते बच्ची दोनों के लिए बोझ बन गई थी. ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन खरीदार ढूंढ़ कर उसे बेच दिया. मेई इसके बाद तोंगन भाग गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसे ढाई साल निलंबित जेल की सजा और दुआन को तीन साल कैद की सजा दी गई है. यह बच्ची खरीदार की बहन के पास सुरक्षित है. खरीददार पुलिस के सामने भी पेश हो चुका है
एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में हर साल दो लाख बच्चों का अपहरण कर उन्हें ऑनलाइन बेचा जाता है. तमाम प्रयासों के बावजूद बच्चों की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. लेकिन, मां-बाप द्वारा अपनी संतान को बेचने का इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है.