एक फैशन शो के दौरान जब एक लड़की ने दाढ़ी के साथ रैंप पर वॉक किया, तब सभी ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली. यह मॉडल साधारण मॉडल की तरह खुबसूरत नहीं थी बल्कि भरी-पूरी दाढ़ी और मूछों के साथ रैंप पर उतरी थी.
ब्रिटेन में रहने वाली 25 साल की हरनाम कौर ने रैंप पर वॉक किया और अपनी तस्वीरों को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. अपनी भरी-पूरी दाढ़ी-मूंछों के चलते हरनाम कौर कई बार अखबारों की सुर्खियां बन चुकी है तो कई टीवी चैनल्स में भी दिख चुकी हैं. इसके अलावा उनकी तस्वीरें फोटोग्राफी एग्जिबिशंस में भी प्रदर्शित की जा चुकी है.
दरअसल, हरनाम कौर पालीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से बालों का अतिरिक्त विकास होने लगता है. उन्हें 11 साल की उम्र में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम हो गया था.
यह एक हॉर्मोनल डिस्ऑर्डर है. इसकी वजह से उनकी शरीर में पुरुषों जैसे लक्षण पैदा हो जाते हैं. हरनाम बालों को हटाने की जगह पिछले आठ सालों से चेहरे पर बालों को बढ़ने दे रही हैं.
हरनाम का कहना है कि उन्हें अपना शरीर पसंद है और वे अपने शरीर को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं. हरनाम का नजरिया हमेशा सकारात्मक नहीं था, जब वो 11 साल की थीं तो उनके चेहरे पर बाल उगने शुरू हो गए थे. धीरे-धीरे उनके सीने और बाहों पर भी बाल आने लगे. इसकी वजह से हरनाम को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता था.
अपनी किशोरावस्था के दिनों में हरनाम अपनी दाढ़ी को लेकर इतनी शर्मिंदा रहती थीं कि वो हफ्ते में दो बार वैक्सिंग करती थीं. उन्होंने ब्लीचिंग और शेविंग करने की भी कोशिश की. वो बताती हैं कि इससे उनकी समस्या और बढ़ गई. 4 साल की उम्र तक वो अपने आपको लेकर इतनी संवेदनशील हो गईं कि उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया. वो खुद को नुकसान पहुंचाने, यहां तक कि आत्महत्या के बारे में भी सोचने लगी थीं.
लेकिन, समय के साथ हरनाम की सोच भी बदल गयी. अब हरनाम को अपनी इस सूरत से कोई ग्लानि नहीं रही, बल्कि उन्होंने इसे गॉड गिफ्ट के तौर पर ले लिया है. अपनी इन्हीं भरी-पूरी दाढ़ी-मूंछो के साथ ही हरनाम ने स्कूल और कॉलेज पूरा किया.
सिर पर पगड़ी और दाढ़ी-मूंछो के साथ दबंग अंदाज वाली यह सिख लड़की जब किसी के सामने आती तो लोग देखते ही रह जाते. अब वो निश्चय कर चुकी है कि हमेशा ऐसे ही रहेंगी.