दुनिया की नंबर 1 इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि गूगल सर्च पर भारतीय पुरुषों की अपेक्षा भारतीय महिलाएं अधिक समय खर्च करती हैं.
गूगल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गूगल सर्च पर समय खर्च करने के मामले में 35 से 44 साल की महिलाओं की संख्या में सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है.
इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले इस आयुवर्ग के पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या में 123% की वृद्धि हुई है. 55 साल से अधिक उम्र की महिलाओं द्वारा इंटरनेट इस्तेमाल में भी महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की गई है. 15 से 24 साल के आयुवर्ग में भी महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है.
वहीं, इस आयु वर्ग में इंटरनैट पर समय खर्च करने के मामले में पुरुषों में जहां 104% की वृद्धि हुई, वहीं महिलाओं ने 110% की बढ़ोतरी दर्ज की है.
25 से 34 वर्ष के लोगों में पुरुषों द्वारा खर्च समय में 98% की वृद्धि हुई जबकि महिलाओं में यह वृद्धि 108% हुई है. इसी तरह पिताओं की अपेक्षा माताएं इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करती हैं. प्रत्येक तीन में से एक महिला ऑनलाइन उपस्थित हैं जबकि प्रत्येक चार में से एक पिता ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
गूगल ने कहा, ‘‘इंटरनेट भारतीय महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला रहा है। यह देखना शानदार है कि कैसे महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करने में पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं. भारत में जहां 80 करोड़ से अधिक की ग्रामीण आबादी ऑनलाइन होने की दिशा में तेज प्रगति दर्ज कर रही है, यह ट्रेंड आगे भी इसी प्रकार से बने रहने की उम्मीद है.’’