खुशखबरी, प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आर्टिस्ट के लिए निकली वैकेंसी

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आर्टिस्ट के पद पर वैकेंसी निकली है. नियुक्ति पहले एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी, जिसे बाद में अधिकतम पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2016 है. योग्यता – नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा या मान्यता प्राप्त रंगमंच प्रशिक्षण संस्थान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 6:58 AM

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आर्टिस्ट के पद पर वैकेंसी निकली है. नियुक्ति पहले एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी, जिसे बाद में अधिकतम पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2016 है.

योग्यता

– नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा या मान्यता प्राप्त रंगमंच प्रशिक्षण संस्थान से स्नातक डिग्री/एजुकेशन में डिप्लोमा/बाल विकास/साइकोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त या एक्टिंग, डिजाइनिंग, कंपोजिंग म्यूजिक, लेखन और टीचिंग या बच्चों के साथ थियेटर में कार्य करने का अनुभव.

– उम्मीदवार में बच्चों के जुड़ने या कार्य करने की योग्यता होनी चाहिए.

आयु: 20 से 35 वर्ष

ये योग्यताएं होने पर मिलेगी प्राथमिकता

– डांस, म्यूजिक और संबद्ध कलाओं का ज्ञान

– नाट्य निर्देशन और मंच शिल्प का अनुभव

– अनौपचारिक शिक्षा का अनुभव

सैलरी – 40 हजार से 45 हजार प्रति माह

यहां भेजें अपना आवेदन-

To Chief of TIE Co

National School of Drama,

Bahawalpur House, Bhagwandas Road,

New Delhi – 110 001

उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए nsd.gov.in पर लॉग इन करें.

Next Article

Exit mobile version