खेल प्रेमियों को दिया नाइकी ने गजब का तोहफा, बनाया अनोखा जूता

खेल प्रेमियों के लिए यह है अच्छी खबर है. जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स कंपनी नाइकी ने पहली बार अपनी तरह का एक अनोखा जूता बनाया है. स्पोर्ट्स कंपनी नाइकी ने खास विशेषताओं से लैस एक जूता बनाया है. इसकी खासियत यह है कि आप इसको पहनते हैं तो यह जूता आपके पैरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 3:42 PM

खेल प्रेमियों के लिए यह है अच्छी खबर है. जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स कंपनी नाइकी ने पहली बार अपनी तरह का एक अनोखा जूता बनाया है.

स्पोर्ट्स कंपनी नाइकी ने खास विशेषताओं से लैस एक जूता बनाया है. इसकी खासियत यह है कि आप इसको पहनते हैं तो यह जूता आपके पैरों के अनुसार कस जाता है और इसके फीते खुद-ब-खुद बंध जाते हैं।

कंपनी ने करीब एक दशक की रिसर्च के बाद इसे तैयार किया है। यह जूता 2016 के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो पायेगा।

कंपनी ने नवोन्मेष 2016′ कार्यक्रम में कंपनी ने कहा कि खिलाड़ियों और दूसरे लोगों के बीच खुद फीते बंधने जूतों को लेकर काफी उत्साह है।

नाइकी के अध्यक्ष और सीईओ मार्क पारकेर के अनुसार, ‘हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के नए दौर में पहुंच गए हैं.खिलाड़ियों को अब केवल डेश बोर्ड से कुछ अधिक चाहिए, वह एक रिश्ता बनाना चाहते हैं.

इस जूते के फीते अपने आप बंध जाते हैं. आप जब जैसे इसमें अपना पैर डालेंगे वह एक सेंसर को छूएगा. इसमें दो बटन होंगे जो कि इसे ढीला करने और कसने में काम आएंगे.

नीली रोशनी और खास तरह के डिज़ाइन का यह जूता स्पोर्ट्स शूज़ पसंद करने वालों के लिए एक शानदार तोहफा हैं.

Next Article

Exit mobile version