अब खराब टमाटरों से बिजली बनायेंगे वैज्ञानिक

घर में पड़े ज्यादा दिनों के टमाटरों को यदि आप ख़राब समझ कर फ़ेंक देते हैं तो जरा रुकें! आपके खराब टमाटर अब बिजली पैदा करने के लिए प्रयोग में लाये जा रहे हैं. जी हां, यह हालिया हुए एक शोध के अनुसार, बेकार हो चुके टमाटरों से बिजली पैदा करने का तरीका खोज निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:08 PM

घर में पड़े ज्यादा दिनों के टमाटरों को यदि आप ख़राब समझ कर फ़ेंक देते हैं तो जरा रुकें! आपके खराब टमाटर अब बिजली पैदा करने के लिए प्रयोग में लाये जा रहे हैं. जी हां, यह हालिया हुए एक शोध के अनुसार, बेकार हो चुके टमाटरों से बिजली पैदा करने का तरीका खोज निकाला जा चुका है.

इस शोध में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक भी हैं. साउथ डेकोटा स्कूल ऑफ माइन्स एंड टेक्नॉलजी की नमिता श्रेष्ठ ने कहा कि हमने बेकार हो चुके टमाटरों से बिजली पैदा करने का तरीका खोज निकाला है.

श्रेष्ठ ने यह शोध साउथ डेकोटा के अस्टिटेंट प्रोफेसर वेंकटरामन्ना गधामशेट्टी और प्रिंसटन विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के अंडरगेजुएट छात्र एलेक्स फोग के साथ मिलकर किया है.

गधामशेट्टी का कहना है कि इस परियोजना पर हमने दो साल पहले काम शुरू किया था जब एलेक्स ने मेरे प्रयोगशाला का दौरा किया था. हमारे राज्य में काफी टमाटर उगाया जाता है जिसका एक बड़ा हिस्सा बेकार हो जाता है और ठिकाने लगाना एक बड़ी समस्या बन जाता है.

यह शोध 251वें नेशनल मीटिंग एंड एक्सपोसिसन ऑफ से अमेरिकन केमिकल सोसायटी में प्रस्तुत किया गया जिसका आयोजन केलिफोर्निया के सैन डियागो शहर में किया गया.

Next Article

Exit mobile version