14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सेल्फी से करें अमेजन पर ऑनलाइन पेमेंट!

ऑनलाइन सेलिंग को बढ़ाने के लिए कंपनियां क्या-क्या तरीकें नहीं आजमाती हैं. अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन ने भी इसी तर्ज पर भुगतान के लिए पासवर्ड की जगह सेल्फी का प्रयोग शुरू करने की योजना बनाई है. कंपनी का कहना है नया तरीका अधिक सुरक्षित होगा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस तकनीक से उपभोक्ता […]

ऑनलाइन सेलिंग को बढ़ाने के लिए कंपनियां क्या-क्या तरीकें नहीं आजमाती हैं. अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन ने भी इसी तर्ज पर भुगतान के लिए पासवर्ड की जगह सेल्फी का प्रयोग शुरू करने की योजना बनाई है.

कंपनी का कहना है नया तरीका अधिक सुरक्षित होगा.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस तकनीक से उपभोक्ता अपने भुगतान को प्रमाणित करने के लिए सेल्फी या छोटे वीडियो का प्रयोग खुद कर सकेंगे.

दरअसल, यह तरीका ऐसा ही है जैसे आईफोन जैसे डिवाइसों में पिन टाइप करने की जगह अंगूठे की छाप का प्रयोग किया जाता है.

सेल्फी से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने के लिए कहा जाएगा ताकि इससे पता चले कि सामने व्यक्ति स्वयं है न कि उसकी तस्वीर है. लेकिन कंपनी ने सार्वजनिक जगह पर आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने को बेढंगा नहीं माना है.

अमेजन ने हाल ही में इस तकनीक के पेटेंट के लिए आवेदन दिया है. इस तकनीक का इस्तेमाल कब से शुरू होगा, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें