21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आपका स्मार्टफ़ोन असली है?

आज आपको हर कीमत का स्मार्टफोन बाजार में मिल जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्मार्टफोन नकली है? जी हां, बाजार में मिलने वाले एक जैसे ब्रांड वाले फ़ोन नकली भी होते हैं. कैसे आईये आपको बताते हैं… जब भी नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदें, उसे एक बार चेक ज़रूर कर लें ताकि कहीं ग़लती […]

आज आपको हर कीमत का स्मार्टफोन बाजार में मिल जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्मार्टफोन नकली है? जी हां, बाजार में मिलने वाले एक जैसे ब्रांड वाले फ़ोन नकली भी होते हैं. कैसे आईये आपको बताते हैं…

जब भी नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदें, उसे एक बार चेक ज़रूर कर लें ताकि कहीं ग़लती से आपके हाथ नक़ली स्मार्टफ़ोन न आ जाए. इसे चेक करने के तरीक़ा बहुत आसान है.

सबसे पहले जीएसएम एरीना www.gsmarena.com पर जाकर मॉडल का सही नंबर लिख लें. बाज़ार जाने से पहले अगर आप यह काम कर लेंगे, तो आपके लिए बढ़िया होगा.

फ़ोन ख़रीदने से पहले आप जितनी जाँच-पड़ताल करेंगे, उतना आपके लिए अच्छा होगा. जिस स्मार्टफ़ोन के मॉडल पर आपकी नज़र है, उसके फ़ीचर के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करें.

जब आप स्मार्टफ़ोन ख़रीद रहे हैं, तो उसके मॉडल नंबर, ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्ज़न और ब्रॉडबैंड वर्ज़न पर नज़र रखें.

एंड्रायड स्मार्टफ़ोन की सेटिंगमें जाने के बाद अबाउट फ़ोनमें जाकर आप यह पता कर सकते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा इस्तेमाल हो रहा है.

आईफ़ोन पर आप सेटिंगमें जाकर जनरलमें जाएं और अबाउटचुनकर यह पता कर सकते हैं.

जब आप उस मेन्यू पर हैं, तो आपको डिवाइस नंबर और ब्रॉडबैंड नंबर भी दिखेगा. जो मॉडल नंबर, ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्रॉडबैंड नंबर आपने शुरू में नोट किया था, अब उसे एक बार देख लें.

स्मार्टफ़ोन का IMEI नंबर भी आपको अबाउटया अबाउट फ़ोनमें मिल जाएगा.

हर मोबाइल फ़ोन का एक यूनीक IMEI नंबर होता है. एक बार आपको IMEI नंबर मिल गया, उसे

आप वेबसाइट पर डालकर चेक कर सकते हैं कि वह स्मार्टफ़ोन ओरिजिनल है या नहीं.

अगर IMEI नंबर सही नहीं तो या तो फ़ोन चोरी का है या नक़ली है. चेक करते समय अगर वेबसाइट पर IMEI नंबर डालने के बाद वह सही नहीं निकलता, तो वह फ़ोन न ख़रीदें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें