सरकार ने शुरू की समर फेलोशिप, 1 लाख से अधिक का स्टाइपेंड

यदि आप ग्रेजुएट हैं और गर्मियों की छुट्टियों का सही उपयोग करना चाहते हैं तो यह लेख पढ़िए. शायद आपकी समर हॉलिडे आपका जीवन बदल दें. आंध्र प्रदेश सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज ऐंड कॉमर्स ने अपने माइक्रो, स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) की समर फेलोशिप 2016 के लिए ग्रेजुएट्स और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 3:42 PM

यदि आप ग्रेजुएट हैं और गर्मियों की छुट्टियों का सही उपयोग करना चाहते हैं तो यह लेख पढ़िए. शायद आपकी समर हॉलिडे आपका जीवन बदल दें.

आंध्र प्रदेश सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज ऐंड कॉमर्स ने अपने माइक्रो, स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) की समर फेलोशिप 2016 के लिए ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स से आवेदन मांगे हैं.

MSME सेक्टर राज्य में रोजगार का महत्वपूर्ण रास्ता है. इसलिए, सरकार को जोर इस पर है.

इस फेलोशिप के अंतर्गत हर फेलो को संतोषजनकरेटिंग पर 75 हजार, ‘अच्छीरेटिंग के लिए 90 हजार और उत्कृष्टरेटिंग के लिए 120,000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

अगर फेलो की परफॉर्मेंस असंतोषजनकरेट की जाती है तो उसे 35,000 से ज्यादा का स्टाइपेंड नहीं दिया जाएगा.

इस फेलोशिप के लिए कैंडिडेट का पब्लिक पॉलिसी, इकनॉमिक्स, मैनेजमेंट, सोशल साइंस या संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

ऐसे छात्र, जो ग्रेजुएट हैं और नौकरी के अवसर तलाश रहे हैं या नौकरी ढूंढ ली है, वह भी 2 महीने निकालकर इस फेलोशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version