आपकी आंखों में इंफेक्शन का कारण कहीं ‘कॉन्टैक्ट लैंस’ तो नहीं!

खुबसूरत आँखों के लिए क्या आप रोजाना कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं? यदि हां, तो ज़रा सावधान हो जाएं और यह लेख पढ़े… रोजाना कॉन्टैक्ट लैंस पहनना आपकी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है। एक नए अध्ययन से यह पता चला है कि कॉन्टैक्ट लैंस से आंखों की प्राकृतिक माइक्रोबियल पर्यावरण में बदलाव होता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 12:45 PM

खुबसूरत आँखों के लिए क्या आप रोजाना कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं? यदि हां, तो ज़रा सावधान हो जाएं और यह लेख पढ़े…

रोजाना कॉन्टैक्ट लैंस पहनना आपकी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है। एक नए अध्ययन से यह पता चला है कि कॉन्टैक्ट लैंस से आंखों की प्राकृतिक माइक्रोबियल पर्यावरण में बदलाव होता है जिससे आंखों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से आंखों के अंदर नेचरल बैक्टीरिया के मुकाबले स्किन में रहने वाले बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है. इससे आंखों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की वरिष्ठ शोधार्थी मारिया डोमिनगुएज-बेलो ने बताया, "अभी तक यह साफ नहीं है कि यह बदलाव किस प्रकार होते हैं. क्या ये जीवाणु हमारी ऊंगलियों से लेंस के ऊपर जाते और फिर हमारी आंखों में चले आते हैं या फिर इन लेंसों के लगाने से आंखों के प्राकृतिक जीवाणुओं की संख्या घट जाती है और त्वचा वाले जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती है."

डोमिनगुएज-बेलो का कहना है, "हमारे इस अध्ययन से भविष्य में उन शोधों को फायदा होगा जो कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाले की आंखों में इंफेक्शन के खतरे को लेकर किए जाएंगे."

यह अध्ययन एमबायो जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version