75th Independence Day: यहां है स्वतंत्रता दिवस की बधाइयों के ढर सारे संदेश, क्लिक करें और भेजें

अगस्त को ना सिर्फ आजादी का जश्न मनाया जाता है बल्कि देश के लिए बलिदान देने वालों को भी नमन किया जाता है. ऐसे में कई बार शब्द नहीं मिलते. बधाईयों का संदेश संचार क्रांति के इस दौर में हम सभी एक दूसरे को देते हैं. यहां आप कई बधाई संदेश पढ़ सकते हैं जिसे आप अपनों तक पहुंचा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 10:25 AM

मुख्य बातें

अगस्त को ना सिर्फ आजादी का जश्न मनाया जाता है बल्कि देश के लिए बलिदान देने वालों को भी नमन किया जाता है. ऐसे में कई बार शब्द नहीं मिलते. बधाईयों का संदेश संचार क्रांति के इस दौर में हम सभी एक दूसरे को देते हैं. यहां आप कई बधाई संदेश पढ़ सकते हैं जिसे आप अपनों तक पहुंचा सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Independence Day: बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में

आजादी की कभी शाम न होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

Happy Independence Day!

15 August 2021: मज़हब बीच में न आए कभी...

दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,

मज़हब बीच में न आए कभी,

तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,

वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी !

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं: भारत शांति प्रेम की देता शिक्षा...

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजाघर,

भारत शांति प्रेम की देता शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Swatantrata Diwas: दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगे...

दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगे

गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएँग

उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें

जो पाया उसमें खो न जाएँ, जो खोया उसका ध्यान करें

Happy Independence Day: फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई...

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं

- स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

Happy Independence Day Status: दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है...

भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा

आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिलों में जान है।

वंदे मातरम!

Happy Independence Day!

Happy Independence Day Quotes: दे सलामी इस तिरंगे को...

दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है।

जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

Swatantrata Diwas Ki Shubhkamnaye: अब तक जिसका खून न खौला....

अब तक जिसका खून न खौला,

वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये,

वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय..

स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: जिसका ताज हिमालय है...

जिसका ताज हिमालय है,

जहां बहती है गंगा,

जहां अनेकता में है एकता

सत्यमेव जयते जहां नारा है,

वह भारत देश हमारा है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Independence Day: आजादी की कभी शाम न होने देंगे..

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।

Independence Day 2021 Wishes: समंदर से उमड़ना सीखो...

पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,

घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है… नाला कहता है

समंदर से उमड़ना सीखो,

हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है…

भारत माता की जय

Independence Day 2021: सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा…

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा…

हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा…”

जश्न आजादी का

मुबारक हो देशवालोँ को..!!

फन्दे से मोहब्बत थी

हम वतन के मतवालों को….!!!!

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं

Happy Independence Day 2021: कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना...

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना

कभी तपती धूप में जल के देख लेना

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की

कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।

आपको स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

Independence Day Wishes In Hindi: ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी...

ऐ मेरे वतन के लोगों…

ज़रा आँख में भर लो पानी…

जो शहीद हुए हैं उनकी…

ज़रा याद करो क़ुरबानी…

तुम भुल ना जाओ उनको…

इसलिए सुनो ये कहानी…

जो शहीद हुए हैं उनकी…

ज़रा याद करो क़ुरबानी…

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं: मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ..

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,

वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!

क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,

मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!

हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं: कुछ नशा मातृभूमि की शान का है...

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Independence Day: तू क्या जाने ताकत वतन की....

कहते हैं तुझसे ए दुश्मन,

मत ले हमारा इम्तेहान,

तू क्या जाने ताकत वतन की,

जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान.

Happy Independence Day 2021 !

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना,

कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना.

Happy Independence Day

वीर सपूत देश की आजादी के लिए लड़े, आजादी के इस दिन हम शपथ लें कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ें.

देश की आजादी के जश्न में उत्साह होगी पूरी, क्योंकि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी

Happy Independence Day 2021

ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी

जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही...

Happy Independence Day 2021

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,

कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

Happy Independence Day 2021 !

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं,

जो मिट गए देश पर ​हंसते हंसते,

हम उन वीरों को सलाम करते हैं.

Happy Independence Day 2021 !

जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह ह्रदय नहीं है पत्थर है जिसमें मातृभूमिका का प्यार नहीं

Happy Independence Day 2021 !

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे.

Happy Independence Day 2021 !

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.

Happy Independence Day 2021 !

Next Article

Exit mobile version