Name Astrology: इस अक्षर के नाम वाले होते हैं Lucky, अचानक चमकती है इनकी किस्मत

Name Astrology: हिंदू शास्त्रों के अनुसार हम सब के नाम का विशेष महत्व होता है. नाम का पहला अक्षर ग्रहों की स्थिति को बताता है. जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है वे काफी भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों की किस्मत अचानक ही चमकती है और इनके उपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 11:30 AM
undefined
Name astrology: इस अक्षर के नाम वाले होते हैं lucky, अचानक चमकती है इनकी किस्मत 7

‘A’ अक्षर: जिन लोगों का नाम A से शुरू होता है, वे काफी मेहनती और मिलनसार किस्म के होते हैं. 24 साल के बाद इनका भाग्य अचानक बदलता है. ये अपनी मेहनत से बड़ी ग्रोथ हासिल करते हैं.

Name astrology: इस अक्षर के नाम वाले होते हैं lucky, अचानक चमकती है इनकी किस्मत 8

‘C’ अक्षर: जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है. वो थोड़े जिदी होते हैं और अपने लक्ष्य को लेकर काफी गंभीर रहचे हैं. शुरू में इन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये बिना घबराए अपने लक्ष्य को ने में सफल रहते हैं. इन्हें अपनी सेहत को लेकर खास ध्यान रखना जरूरी है.

Name astrology: इस अक्षर के नाम वाले होते हैं lucky, अचानक चमकती है इनकी किस्मत 9

‘H’ अक्षर: जिन लोगों का नाम H से आरंभ होता है वे जिंदादिल टाइप के होते हैं. ये अच्छे बिजनेसमैन और बॉस या लिडर साबित होते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में बड़ी सफलता पाते हैं. लेकिन इनका दुश्मन अकसर आलस होता है जिसके कारण अच्छे अवसरों से भी वंचित रह जाते हैं.

Name astrology: इस अक्षर के नाम वाले होते हैं lucky, अचानक चमकती है इनकी किस्मत 10

‘K’ अक्षर: जिन लोगों का नाम K से अक्षर से शुरू होता है वे अपने जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं. ऐसे लोग ये तनाव से दूर रहते हैं. इनकी लाइफ लग्जरी टाइप की होती है. ये अपने परिश्रम से सभी सुखों को आसानी से हासिल कर पाने में सक्षम होते हैं. ऐसे लोगों के शत्रुओं अधिक होते है.

Name astrology: इस अक्षर के नाम वाले होते हैं lucky, अचानक चमकती है इनकी किस्मत 11

‘S’ अक्षर : जिन लोगों का नाम S से शुरू होता है. ऐसे लोग हर कार्य को बहुत ही गंभीरता से करते हैं. S अक्षर वालों की सरकारी नौकरी में विशेष सफलता मिलती है. ये अच्छे पॉलिटिशियन साबित होते है. धन के मामले में इन्हें सावधान रहना चाहिए.

Also Read: दिवाली और छठ पूजा को लेकर सभी ट्रेनें फुल, बिहार के लिए चलेगी दो नई स्पेशल ट्रेन
Name astrology: इस अक्षर के नाम वाले होते हैं lucky, अचानक चमकती है इनकी किस्मत 12

‘Y’ अक्षर: जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर Y होता है. वे जोखिम उठाने से नहीं घबराते नहीं हैं. ये जीवन में बड़ी सफलता पाते हैं. ये अपने मेहनत से धन कमाते हैं. ये विदेश से भी लाभ प्राप्त करते हैं. साथ ही अपनी छवि को लेकर सर्तक रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version