One House in Two State: दो राज्यों में बंटा है एक घर, तेलंगाना में किचन तो महाराष्ट्र में है बेडरूम

One House in Two State: आज हम आपको एक ऐसे मकान मालिक से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके दो राज्यों में एक ही घर है. दरअसल एक परिवार के घर का किचन तेलंगाना में है और बेडरूम महाराष्ट्र में है.

By Bimla Kumari | December 16, 2022 2:38 PM

One House in Two State: आज हम आपको एक ऐसे मकान मालिक से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके दो राज्यों में एक ही घर है. दरअसल एक परिवार के घर का किचन तेलंगाना में है और बेडरूम महाराष्ट्र में है. इसके लिए वो अलग-अलग टैक्स भी पे करते हैं. मकान मालिक का कहना है कि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं. बताएं आपको इस बात की जानकारी होते ही ये बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और चर्चा का विषय बन गया है. आइए जानते हैं कैसा और कहां है ये घर, कौन हैं इसके मालिक…

किस गांव में है ये घर

तेलंगाना से सटे 14 गांवों ने मांग की है कि उन्हें अलग किया जाए. चंद्रपुर जिले का महाराजगुड़ा गांव दो राज्यों की सीमा पर बसा है. गांव में एक घर ऐसा भी है जो दोनों राज्यों में है. उत्तम पवार का घर दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है. उनके घर की दीवार पर चॉक से दोनों राज्यों की सीमा रेखा खींच दी गई है और रेखा के दोनों तरफ तेलंगाना और महाराष्ट्र लिखा हुआ है.


4 कमरे तेलंगाना में और बाकी महाराष्ट्र में हैं

मकान मालिक ने बताया कि घर में 8 कमरे हैं. इनमें से 4 कमरे तेलंगाना और बाकी महाराष्ट्र में हैं. हमारे घर में 12 से 13 लोग रहते हैं और हमारा किचन तेलंगाना में है. 1969 में बाउंड्री सर्वे हुआ था, तब हमने बताया था कि हमारा आधा घर महाराष्ट्र में और आधा तेलंगाना में है. हम इससे परेशान नहीं हैं. मकान मालिक पवार ने यह भी कहा कि हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों में टैक्स भरते हैं और तेलंगाना सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाते हैं.

Also Read: बेटी ने करवाई मां की शादी, दुल्हन की तरह सजाकर किया विदा, देखें प्यारा VIDEO
दो देशों के बीच एक घर

नागालैंड के मोन जिले के लोंगवा गांव में एक ग्राम प्रधान का आधा घर भारत में है, जबकि दूसरा आधा घर म्यांमार में है. अंतरराष्ट्रीय सीमा घर के बीच से होकर गुजरती है. यहां के ग्रामीण दोहरी नागरिकता रखते हैं और दोनों देशों के बीच स्वतंत्र रूप से आ-जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version