Gucci Kurta, Cultural Appropriation, Rs 2.5 Lakh Kurta, Troll: इटालियन फैशन का एक कुर्ता 3500 डॉलर मतलब 2.5 लाख रूपये का बिक रहा है. बड़ी बात यह है कि इस कुर्ते और भारत में पहने जाने वाले पारंपरिक भारतीय कुर्ते में कुछ खास अंतर नहीं. उससे भी बड़ी बात यह है इसे आसान किश्तों में लेने के लिए कंपनी ईएमआई का ऑफर भी दे रही है. जिसे लेकर ट्विटर पर गुच्ची को खासा ट्रोल होना पड़ रहा है.
यह इटालियन फैशन हाउस गुच्ची द्वारा बेचा जा रहा है. वेबसाइट के अनुसार फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी ऑर्गेनिक लिनेन कफ्तान नाम से बिकने वाले इस कुर्ते की खासियत यह है कि इसमें फूलों की कढ़ाई है, सेल्फ-टाई टैसल के साथ गर्दन के पास से खोलने की सुविधा दी गयी है.
आपको बता दें कि इस कुर्ते को लेने के लिए आसान मासिक किस्तों अर्थात ईएमआई में पैसे भुगतान की सुविधा भी दी जा रही है.
Gucci kurta for $3500?! I can have Ashokbhai make this back home for 500 rupees 😂 pic.twitter.com/eq3fHIZMjn
— kemcho (@GujuMemes) June 2, 2021
ऐसे में भारतीय ट्विटर यूजर वर्ल्ड फेमस ब्रैंडेड कंपनी की जमकर आलोचना कर रहे है. कोई गुच्ची को फ्रॉड तो कोई 500 रुपये में ऐसी पोषाक मिलने का दावा कर रहा है. कुछ यूजर्स ने कहा कि यह लोकल खुदरा मार्केट में बहुत कम दाम में मिलता है तो किसी ने कहा इसके लिए 500 रुपये भी खर्च करना अधिक होगा.
Also Read: Monsoon Health Tips: मानसून में बीमार पड़ता है आपका बच्चा, इम्युनिटी हो सकती है कमजोर, जानें बारिश के मौसम में कैसे रखें उन्हें स्वस्थ
आपको बता दें कि इससे पहले भी गुच्ची की दुर्गति निकल चुकी है. 2018 में भारत के एक सांस्कृतिक ड्रेस में बदलाव के कारण इसे खुब ट्रोल होना पड़ा था.
Posted By: Sumit Kumar Verma