Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम आ शुरू होता है, वैसे जातक शुरू से ही बेहद मेहनती और काम के प्रति ईमानदार माने जाते हैं. लेकिन कई बार इन्हें मेहनत जितना फल नहीं मिलता. ऐसा माना जाता है कि इन लोगों की जिंदगी में अचानक से चमत्कार होता है और किस्मत एकदम बदल जाती हैं. तरक्की अचनाक से इनकी किस्मत में दस्तक देती है और ये धनवान बन जाते हैं.
स्वभाव से ये लोग बहुत ही केयरिंग होते हैं लेकिन यदि किसी बात पर इनका मूड ख़राब हो जाए या किसी पर ये क्रोधित हो जाएं तो नाराज़ भी बहुत ज़्यादा हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में इनका सामना करना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. ज़्यादातर ये लोग ख़ुद में मस्त रहने वाले होते हैं तथा कोई भी काम बिना सोचे-समझे नहीं करते हैं.
शारीरिक रूपरेखा और बनावट की बात करें तो आ नाम की राशि वाले लोग आमतौर पर सुंदर एवं आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. जो सामने वाले पर एक अलग छाप छोड़ने के लिए पर्याप्त होता है. साथ ही ये लोग भावुक प्रवृत्ति के भी होते हैं. जिसकी वजह से ये अपने दिल की बातें आसानी से साझा नहीं कर पाते हैं.
वहीं आ नाम वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में बात की जाए तो इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है, जिसके कारण छोटी-मोटी मौसमी बीमारियां इन्हें प्रभावित नहीं कर पाती हैं. साथ ही ये लोग शारीरिक रूप से फिट रहते हैं तथा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
चूंकि ‘आ’अंग्रेजी का पहला अक्षर है इसलिए इसमें नंबर 1 की सारी खूबियां होती हैं. सबसे पहला होने की वजह से इस अक्षर के नाम वाले लोग मानसिक रूप से काफी सशक्त (Strong) होते हैं और पूरे कंट्रोल के साथ रहना पसंद करते हैं. किसी भी स्थिति से निपटना उन्हें आता है. इसके अलावा ‘आ’अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग बहुत मेहनती और धैर्यवान होते हैं और आसानी से अपना आपा नहीं खोते.
‘आ’ नाम वाले लोगों को चूंकि दूसरों को कंट्रोल करना पसंद होता है इसलिए उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी होती है यानी वे अच्छा नेतृत्व कर सकते हैं और उन्हें अपने नियम खुद बनाना पसंद होता है. कई बार वे अपनी समझदारी और अक्लमंदी के बल पर काफी सफलता भी हासिल करते हैं. ‘आ’ अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग काफी महत्वकांक्षी (Ambitious) भी होते हैं और वे चाहते हैं कि दूसरे लोग उन्हें फॉलो करें और उनकी पसंद के अनुसार काम करें.