Name Personality Traits: ज्योतिष विज्ञान इस बात को मानता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का असर उसके जीवन पर अवश्य ही पड़ता है . राशियों का पता व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर भी लगाया जाता है . बाद में आदमी राशिफल ज्ञात करता है तथा अपने राशि के स्वभाव के बारे में जानता है. किंतु यहां पर हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह राशि के बारे में नहीं बल्कि नाम के पहले अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं.
आज हम आपको जिस अक्षर के नाम वालों के स्वभाव के बारे में बताएंगे वह ऊ अक्षर है . इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ऐ नाम वाले लोग (A name wale log )कैसे होते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा .
जिनके नाम हिंदी के ए अक्षर से शुरू होते हैं ऐसे लोग खूब मेहनती होते हैं. यह लोग आसानी से हार नहीं मानते हैं और जो ठानते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. यह लोग बहुत ईमानदार होते हैं जिसकी वजह से लोगों के बीच इनका अच्छा प्रभाव पड़ता है. यह लोग जिस काम को ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं. इस अक्षर से शुरू होने वाले जातकों की जिंदगी में कभी धन की कमी नहीं होती है. यह लोग हमेशा खुश रहते है और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
यह एक सच बात है की ए नाम वाले लोगो को जल्दी सफलता और मनचाही चीज़ नहीं मिलती हैं. ए नाम वाले लोग काफी मेहनत करते है फिर भी उनको सफलता मिलती नहीं है. लेकिन जब इन्हें सफलता मिल जाती है तब यह दुसरें लोगो के लिए मिसाल बन जातें हैं. इनके कार्य की शुरुआत वैसे तो रुकावट के साथ ही होती है कई सारी बाधा इनके कार्य में आती है लेकिन मेहनत करने के पश्चात इनका कार्य सफलता के साथ ख़त्म होता हैं.
ऐ नाम वाले लोगों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. यह लोग काफी दृढ़ प्रतिज्ञ और साहसी किस्म के होते हैं. इनके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और यह लोग अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जीते हैं. यह लोग जिंदगी में हर क्षेत्र में आगे रहते हैं. इन लोगों में गजब के नेतृत्व क्षमता होती है. अपने लक्ष्य को लेकर यह हमेशा स्पष्ट रहते हैं और स्मार्ट तरीके से इसे पाने की कोशिश करते हैं. सोच से यह लोग बहुत व्यवहारिक होते हैं और इनके ज्यादातर निर्णय सही साबित होते हैं.
अगर बात करे ए अक्षर वाले प्यार में कैसे होते है तो ये रोमांस के मामले में थोडा पीछे ही होते है लेकिन इसका मतलब ये नही वे प्यार और करीबी रिस्तो को ऐमिहत नहीं देते प्यार मोह्हबत को पसंद अवश्य करते है लेकिन इन्हें कर इज़हार करना पसंद नही.
वैसे कहा जाए तो इन्हें प्यार के मामले में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है इनका स्वं का व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है की स्वं सामने वाला व्यक्ति आके इनको इज़हार कर देता है.
बात करे करियर की तो इनको लेखन, टेक्नोलॉजी, पुलिस, पत्रकार, कलाकार, सर्जन, गुप्तचर, न्यायलय, होटल इत्यादि क्षेत्रो में मिलती है इन्हें सफलता या फिर यह कह सकते की बताये गए क्षेत्रो में इन्हें प्रयास करने से जल्दी सफलता मिलती है.
बात करे अगर विवाह वर्ष की तो इनका विवाह ज्यादातर 25, 27, 29, 30 और 31वे वर्ष में होती है और इनका शुभ अंक 1, 3, 5, 7 मान्य है इनके लिए सुभ रंग गुलाबी, पिला और सफ़ेद मान्य है और सुभ दिन सोमवार, बुधवार व् गुरूवार मान्य है.