19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personality Traits : इस आकार के कान वाली महिलाएं होती हैं भाग्यशाली, मिलती है हर खुशी

स्त्री के कान केवल सुनते नहीं बल्कि बहुत कुछ जाहिर भी करते है. स्त्री के कान देख कर आप उसके व्यवहार का पता लगा सकते हें. आज हम आपकों यहां बताएंगे कि महिलाओं के कान के आकार से कैसे करें उनकी पर्सनेलिटी की पहचान. पढ़ें पूरी खबर.

समुद्रशास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें किसी भी व्यक्ति के अंगों से उसके व्यवहार के बारे में जान सकते हैं. इसमें अंगों के आकार से उसके व्‍यक्तित्‍व के बारे में जानने की व‍िधा बताई गई है. जैसे कि अगर किसी की आंखें बड़ी हैं तो उसका व्‍यवहार कैसा होगा? अगर किसी की नाक लंबी है तो उसका व्यक्तित्व कैसा होगा? इसी प्रकार विभिन्‍न अंगों की सरंचना को देख आप व्‍यक्ति की पर्सनेलिटी के बारे में बता सकते हैं. अगर हम आपको कहें कि स्त्री के कान देख कर आप उसके व्यवहार का पता लगा सकते हें तो, जी हां स्त्री के कान केवल सुनते नहीं बल्कि बहुत कुछ जाहिर भी करते है. आज हम आपकों यहां बताएंगे कि महिलाओं के कान के आकार से कैसे करें उनकी पर्सनेलिटी की पहचान.

छोटे कान वाली महिला : छोटे कान वाली महिलाएं दमदार व्यक्तित्व की होती हैं. ये सौभाग्यशाली होती हैं. ऐसी महिलाएं बहुत ही शर्मीली और नम्रता से बात करती है. ये महिलाएं जल्दी किसी के साथ मेलजोल बढ़ाना और बातचीत करना पसंद नहीं करती है. यें बहुत सोच समझकर बात करती हैं और जो बोलती हैं वो एक दम पॉइंट पर बोलती हैं. ऐसी महिलों दिखावे से दूर रहती है. इन्हें दिखावा करना पसंद नहीं आता. ये जो होती है सो दिखती भी है. इन्हें भी ऐसे हीं लोग भाते हैं.

बड़ें कान वाली महिला : बड़े कान वाली महिलाओं का स्वभाव थोड़ा डॉमिनेटिंग होता है. यें किसी को अपने ऊपर हावी होने नहीं देना चाहती है. ये बहुत शांत दिमाग वाली होती है और केवल अपने काम में फोकस करती हैं. ऐसी महिलाएं बेबाक किस्म की होती हैं, ये कोई भी चीज दिल पर नहीं लेती है और जल्दी किसी को माफ भी कर देती है. ये महिलाएं खुले विचारों की होती हैं. यें महिलाएं सभी लोगों से मेल-जोल बनाकर रखती है. यें किसी भी परिस्थिति में आसानी से ढल जाती है.

मोटे कान वाली महिला: जिन महिलाओं के कान आकार मोटा होता है वो बहुत ही साहसी मानी जाती हैं. कहा जाता है कि ऐसे महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा नाम कमाते हैं, परंतु ये लोग भरोसे के लायक नहीं होते. स्वभाव से थोड़े स्वार्थी माने गए हैं. ये जीवन में सफलता पाना तो चाहते हैं परंतु उसके लिए मेहनत करना पंसद नहीं करते.

चौड़े कान वाली महिला : चौड़े कान वाली महिलाएं जीवन में खुश रहती हैं. इनकी किस्मत काफी अच्छी होती है. इन्हें कम प्रयासों में ही सफलता हासिल हो जाती है. इन्हें पैसों की तंगी का सामना कम ही करना पड़ता है. यें महिलाएं थोड़ी धार्मिक स्वभाव की होती हैं. दान-पुण्य के कार्यों में इनका ज्यादा मन लगता है. ये महिलाएं धर्म-कर्म में अटूट विश्वास रखती हैं और धर्म के मार्ग पर चलना पसंद करती है.

चौकोर कान वाली महिला : चौकोर कान वाली महिलाओं को साधारण जीवन जीना पसंद होता है.इन्हें घर पर खुद से खाना पकाना बहुत पसंद आता है. यें अंदर से बहुत ही शांत होती हैं, इनमें भर-भर के क्रिएटिविटी होती है. ऐसी महिलाओं को नई चिजों के बारें में जाननें के लिए हमेशा उत्सुक रहती हैं. ये महिलाएं जानवर प्रेमी होती हैं. किसी भी जानवर को परेशानी में देख इनकें दिल को ठेस पहुंचती है. ऐसी महिलाएं प्रकृति से जुड़ी रहती हैं. इन्हें नेचर से प्यार रहता है. प्रकृति की बनाई हर चीजों से यें लगाव महसूस करती हैं.

गोल कान वाली महिला : गोल कान वाली महिलाएं बेहद ही भरोसेमंद होती है. ये महिलाएं बहुत ही वफादार होती हैं और इन पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते है. ये अपनी हर जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं. आप इनपर कोई भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इनमें लीडरशिप क्वालिटि होती है. अगर दूसरों के बीच कोई झगड़ा हो रहा है तो ये महिलाएं उसे सुलझाने की क्षमता होती है. इन्हें जल्दी कोई धोखा नहीं दे सकता है. लेकिन हां,इनके साथ किसने क्या किया यह बात यें कभी भी नहीं भूल पाती हैं. ये महिलाएं दोस्ती की पक्की होती हैं. अगर आधी रात में भी आपको कोई परेशानी हो तो ये तुरंत हाजिर हो जाती हैं. अपने दोस्तों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है.

डिस्क्लेमर : दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. प्रभात खबर डॉट कॉम दिये गए किसी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें