Aaj Ka Rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 08 दिसंबर 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है.इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आइए, जानते हैं 8 दिसंबर का राशिफल

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 8:16 AM
undefined
Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 13

मेष-आज के दिन आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अन्य लोग टांग अड़ायेंगे जिससे कुछ समय के लिये भ्रामक स्थिति बनेगी लेकिन ध्यान रहे आज परिस्थिति सफ़लतादायक बनी है अन्य लोगो के ऊपर ध्यान ना दें अपनी बुद्धि से कार्य करे विजय अवश्य मिलेगी भले ही थोड़ा विलम्ब से ही.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 14

वृष-कार्य व्यवसाय से पुरानी योजनाए धन लाभ कराएंगी नए अनुबंध हथियाने के लिये कुटिल बुद्धि का इस्तेमाल करना पड़ेगा सरल स्वभाव का प्रयोग आज काम नही आएगा. विरोधी प्रबल रहेंगे पीछे से आपकी हानि पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे मन को लक्ष्य पर केंद्रित रख ही इनपर विजय पाई जा सकती है. घर एवं शारीरिक सुख उत्तम रहेगा.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 15

मिथुन-आज आपसी तालमेल की कमी हर जगह अव्यवस्था फैलाएगी. दिन के आरंभ में मानसिक रूप से शांत रहेंगे धर्म-कर्म में भी निष्ठा रहने से पूजा पाठ के लिये समय निकालेंगे लेकिन स्वभाव में अकड़ एवं जिद बनते कार्यो में बाधा डालेगी. आज आपके पक्ष में बोलने वालों से भी विपरीत व्यवहार करेंगे बाद में समय निकलने पर पछतायेंगे.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 16

कर्क-धन को लेकर आज कोई नई समस्या खड़ी होगी. कार्य क्षेत्र पर भी आर्थिक अभाव रहने के कारण अपने विचारों को साकार रूप नही दे पाएंगे. घर मे मामूली तकरार के बाद स्थित सामान्य हो जाएगी. सेहत की अनदेखी बाद में भारी पड़ने वाली है सतर्क रहें. बुजुर्ग वर्ग को छोड़ अन्य सभी से पटेगी.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 17

सिंह-आज के दिन आपको शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ेगा दिन के आरंभ से ही शरीर में विकार उत्पन्न होंगे मध्यान तक इनकी अनदेखी करेंगे बढ़ने पर ही इलाज करेंगे वह भी मनमर्जी से जिसके परिणाम आगे गंभीर भी हो सकते है. कार्य क्षेत्र पर लाभ की संभावनाए बनते बनते बिगड़ेंगी आपकी मनोदशा का विरोधी लाभ उठाएंगे.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 18

कन्या-धन लाभ फिर भी अवश्य होगा लेकिन खर्च की तुलना में बहुत कम. भाग दौड़ में असमर्थ रहने के कारण महत्त्वपूर्ण सौदा अथवा पैतृक कार्य में विलंब अथवा हानि होने की संभावना है. परिवार के सदस्य आपसे काफी आशाएं लगाए रहेंगे परन्तु परिस्थितिवश बोल नही पाएंगे स्वयं ही इनका निराकरण करने का प्रयास करें आगे परिणाम सकारत्मक मिलेंगे.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 19

तुला-आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेगे परिस्थिति स्वतः ही उसके अनुकूल बन जाएगी. लेकिन आशाजनक धन लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी आज की जगह कल ही होगा. मध्यान का समय थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा आपके रूखे व्यवहार से किसी के मन को दुख पहुचेगा लेकिन स्थित को भांप इसमें तुरंत सुधार कर स्थिति नियंत्रण में कर लेंगे.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 20

वृश्चिक-आज आप मीठा बोलकर कठिन से कठिन कार्य भी सहज बना लेंगे. धन की कामना है तो उसी क्षेत्र में प्रयास जारी रखें थोड़े विलम्ब से लेकिन सफल अवश्य होंगे. घर का वातावरण आनंद प्रदान करेगा आवश्यकता पूर्ति पर निसंकोच खर्च करेंगे. आरोग्य बना रहेगा पुरानी बीमारी में सुधार आएगा.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 21

धनु-आज आपका लक्ष्य अधिक से अधिक सुख सुविधा जुटाने पर रहेगा आपकी मानसिकता भी कम समय मे ज्यादा मुनाफा पाने की रहेगी. इसके लिये अनैतिक मार्ग अपनाने से भी नही हिचकेंगे. आज आप जिस कार्य को लग्न से करेंगे उसकी अपेक्षा बेमन से किया कार्य अधिक शीघ्र एवं ज्यादा लाभदायक रहेगा.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 22

मकर-आज नौकरी करने वाले सतर्क रहें इल्जाम लग लगने अथवा मान भंग की संभावना है. व्यवसाय में मध्यान तक उदासीनता के बाद गति आएगी. घर मे सुख के साधन बढ़ाने का विचार मन मे चलता रहेगा लेकिन आज कुछ विघ्न के कारण कामना पूर्ति संधिग्ध रहेगी. दौड़ भाग के कारण अत्यधिक थकान अनुभव होगी फिर भी मनोरंज से नही चूकेंगे.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 23

कुम्भ-आज आपकी छवि घर को छोड़ अन्य सभी जगह बुद्धिमानो जैसी बनेगी मन मे कुछ समय के लिये आतिआत्मविश्वास के भाव भी आयंगे लेकिन आध्यात्म के प्रभाव से कोई हानि नही होगी. कार्य क्षेत्र से आज एक ही बार मे लाभ कमाने के चक्कर मे रहेंगे इससे अन्य लोगो के ऊपर आपकी लोभी छवि बनेगी फिर भी स्वार्थवश कह नही पाएंगे.

Aaj ka rashifal, 08 दिसंबर को कन्या और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, देखें आज का राशिफल 24

मीन-आज आप अपने कार्य बनाने में पीछे परन्तु अन्य लोगो के लिये अवश्य ही सहयोगी रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र पर आपसे महत्त्वपूर्ण विषय मे सलाह ली जाएगी लेकिन घर मे इसके विपरीत हास्य के पात्र बनेंगे. धन लाभ अवश्य होगा लेकिन इच्छानुसार नही लोभ से बचे आगे समय लाभ वाला ही है. शारीरिक कारणों से मन मे.अस्थिरता आएगी. स्त्री सुख मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version