Loading election data...

आशीर्वाद आटा का “मेरी रसोई – चार कदम आगे” कांटेस्ट ऑडिशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें खुद को एनरॉल

प्रभात खबर और आशीर्वाद आटा मेरी रसोई कुकिंग कांटेस्ट ऑडिशन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इसके कंटेस्ट में जो प्रत्योगी भागल लेना चाहते हैं, खुद को इसमें एनरॉल कर सकते हैं. जो प्रतिभागी पहले ऑडिशन में सफल नहीं हो पाए है, वो भी ऑडिशन 2 में भाग ले सकते हैं.

By Shaurya Punj | March 10, 2021 10:33 PM

प्रभात खबर और आशीर्वाद आटा मेरी रसोई कुकिंग कांटेस्ट ऑडिशन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इसके कंटेस्ट में जो प्रत्योगी भागल लेना चाहते हैं, खुद को इसमें एनरॉल कर सकते हैं. जो प्रतिभागी पहले ऑडिशन में सफल नहीं हो पाए है, वो भी ऑडिशन 2 में भाग ले सकते हैं.

ऑडिशन के लिए करनी होगी ये तैयारी

ऑडिशन में भाग ले कर आप अपने डिश जज के सामने प्रस्तुत करंगे. चयनित प्रतिभागी को फाइनल राउंड में भेजे जाएगा. फाइनल राउंड से चयनित प्रतिभागी को लाइव कुकिंग कांटेस्ट से गुजरना होगा. सबसे बेहतरीन डिश बनाने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा.

ऐसे करावा सकते गैं रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ “मेरी रसोई – चार कदम आगे कुकिंग ऑडिशन” लिख कर 9304954239 वाट्सएप्प करें. वाट्सएप्प में आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा, उसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरी तरह भर कर आपको प्रभात खबर कार्यालय में जमा करना है या आप ऑडिशन के दिन भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले कर आ सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निः शुल्क है.

नियम व शर्तें

  • प्रतिभागी घर से ही अपनी रेसिपी बनाकर लाए

  • प्रतिभागी आशीर्वाद आटा का प्रयोग कर अपनी डिश जज के सामने प्रस्तुत करेंगे

  • आशीर्वाद आटा का उपयोग होना अनिवार्य है

  • प्रतिभागी वेज डिश ही बनाए

  • प्रतिभागियों का चयन जज के द्वारा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version