अभिलाष घोड़ा की सफल परिकल्पना: फिल्म एक्सीलेंस अवॉर्ड्स गुजराती – आसमान के नीचे सफेद रण में सितारों की जमघट
बड़े पैमाने पे अवॉर्ड्स सेरेमनी आयोजित हो रहे हैं. इसी फ़ेहरिस्त में शामिल हुआ है एक अनोखा अवार्ड समारोह जो ना सिर्फ गुजराती सिनेमा जगत को बढ़ावा देगा अपितु उनके पर्यटन की भी बल देगा. फिल्म एक्सीलेंस अवॉर्ड्स गुजराती 2019-2020 के आयोजन ने लोगो के दिलो को जीत लिया.
बड़े पैमाने पे अवॉर्ड्स सेरेमनी आयोजित हो रहे हैं।इसी फ़ेहरिस्त में शामिल हुआ है एक अनोखा अवार्ड समारोह जो ना सिर्फ गुजराती सिनेमा जगत को बढ़ावा देगा अपितु उनके पर्यटन की भी बल देगा. फिल्म एक्सीलेंस अवॉर्ड्स गुजराती 2019-2020 के आयोजन ने लोगो के दिलो को जीत लिया. जिस स्तर पे ये आयोजन किया और जैसे इसकी प्रस्तुति हुई वो काबिल तारीफ है. 27 फिल्मों को इसमें नॉमिनेट किया गया अलग अलग 26 भागो में. रण उत्सव के साथ मिल कर टेंट सिटी में इस शानदार समारोह का आयोजन हुआ पूरे 2 दिन के लिए. इन सबके पीछे एक व्यक्ति है जिसने इस इवेंट की परिकल्पना की और आज वो सच साबित हुई. अभिलाष घोडा का ये अभूतपूर्व सपना आज उनकी आंखों के सामने उनकी कड़ी मेहनत और लगन के चलते पूरा हुआ.
तिहाई कंपनी के सीईओ अभिलाष, ने इस मौके पे हमसे बातचीत की और कहा – “में अत्यंत खुश हूं और में अपने खुशी लफ़्ज़ों में बयान नहीं कर सकता। ये एक सपना साकार हुआ है. मेरी टीम को इसका पूरा श्रेय जाता है. गुजराती सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब इतने बड़े स्तर पे किसी अवार्ड शो का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ है. गुजराती और बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों ने इसमें अपनी भागीदारी साझा की। रश्मि देसाई, शरमन जोशी, भूमि त्रिवेदी, प्रिया सरैया, खुशी शाह, मानसी पारेख और अन्य बड़े कलाकार.
हमने जो विशेष गीत बनाया उसका लोगो ने बहुत लुत्फ उठाया। उस गाने को कविश्री तुषार शुक्ला ने जी लिखा. उसका कंपोजिशन निसिथ मेहता ने किया. अपनी आवाज़ से उस गाने में चार चांद लगाए ओसमान मिर, कीर्तीदान गढ़वी, पार्थिव गोहिल, गीताबेन रबारी और यशिता शर्मा.”
एक शाम तिहाई ग्रुप ने ‘रजवाड़ी रात’ का आयोजन किया सभी सितारों के लिए. सफेद रण में आसमान के नीचे सभी एकत्र होकर मनोरंजन का आदान प्रदान कर रहे थे। ये एक दुर्लभ दृश्य था.
Posted By: Shaurya Punj