Loading election data...

अभिषेक बच्चन ने जब पिता से कहा एक्टर बनना चाहता हूं, एक्टिंग सीख रहा हूं तो ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन…

अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पिता से कहा कि एक्टर बनना चाहता हूं. एक्टिंग सीख रहा हूं तो पिता अमिताभ बच्चन का रिएक्शन कैसा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 8:51 AM

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ इसी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में अभिषेक की बेहतरीन एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे हैं. खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म में अभिषेक के काम को सराहा है. इसी बीच कपिल शर्मा के शो के एक अनसेंसर्ड वीडियो में अभिषेक ने कुछ पर्सनल बातें बताई हैं. इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब पर शेयर भी किया है. वीडियों में अभिषेक एक्टिंग की शुरुआत के दिनों में पिता अमिताभ बच्चन के दिए सबक को दर्शकों से शेयर किया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में कपिल शर्मा और अभिषेक बच्चन मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इसी वीडियो में अभिषेक कहते दिख रहे हैं कि पिता अमिताभ बच्चन ने यह जानने पर कैसी प्रतिक्रिया दी कि वह यूएस में अभिनय की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “जब मैं यूनिवर्सिटी में था, बोस्टन में, और एक्टिंग तलाश रहा था… मैंने अपने पिताजी से बात की एक्टर बनाना चाहता हूं, मैं ट्रेनिंग ले रहा हूं. तब अमिताभ की पहली प्रतिक्रिया थी, ‘बहुत अच्छा, वापस घर आ जाओ.’

अमिताभ बच्चन ने कहा था- अंग्रेजी में एक्टिंग सीखने से नहीं चलेगा काम

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक से अभिनय के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि अभिनय में भाषा का बहुत ही ज्यादा महत्व है. उन्होंने अभिषेक को सलाह दी थी कि अंग्रेजी में अभिनय सीखने से काम नहीं चलेगा. यहां के दर्शकों और सिनेमा को समझने के लिए यहां की भाषा को सीखनी होगी. पिता अमिताभ ने अभिषेक को समझाया था कि अंग्रेजी शिक्षा से हिंदी दर्शकों को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा था “तुम शेक्सपियर, ये सब सीख रहे हो, ये सब यहां नहीं चलना है. इधर आकर भाषा सीखो पहले. भाषा सीखोगे, अभिनय खुद ब खुद आ जाएगी. अभिषेक का यह वीडियो द कपिल शर्मा शो के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version