Loading election data...

AC Care Tips: घर में कितनी देर चलानी चाहिए AC और क्यों? न करें ऐसी गलती

Ac care tips: गर्मियों में खुद का ख्याल रखने के साथ अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान का ध्यान भी रखना जरूरी हो गया है. अधिक गर्मी के कारण एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है. जिससे इसके फटने का खतरा बढ़ जाता है और सावधानी नहीं बरतने पर हमारे साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

By Tanvi | June 24, 2024 2:59 PM

Ac care tips: आजकल एयर कंडीशनर में ब्लास्ट की कई खबरें सामने आ रही हैं. आखिर गर्मी में इतने एसी क्यों फट रहे हैं और इन्हें ब्लास्ट से बचाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं. एसी ब्‍लास्‍ट की कई वजह होती हैं जैसे एसी ब्‍लास्‍ट की एक बड़ी वजह बढ़ा हुआ तापमान और एसी का अधिक इस्‍तेमाल भी है. आपके घर में अगर एयर कंडीशनर लगा हुआ है तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि AC को कब बंद करना है.

कूलिंग के बाद बंद कर दें

इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक या इससे अधिक है तो आपको एयर कंडीशनर को लगातार 6 से 8 घंटे तक ही चलाना चाहिए, इसलिए जब भी आपको लगे कि कमरे में कूलिंग हो गई है तो आप उसे कुछ समय के लिए बंद जरूर कर दें. इसका रेगुलर प्रयोग ना करें.

Also read: T20 World Cup 2024: IND vs AFG Super 8 मैच आज, पिच और मौसम का क्या रहेगा हाल ?

Also read: Skin Care Tips: उम्र से हमेशा रहेंगे 10 साल जवान, डाइट में शामिल करें ये फ़ूड आइटम्स

कितने देर के लिए करें बंद

अगर आपके शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा है तो एसी को हर तीन घंटे पर 20 से 30 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए. इससे एसी गर्म नहीं होगा और उसके फटने के चांस भी कम होगा.

किन बातों का रखे ध्यान

कंप्रेसर को ज्‍यादा गर्म ना होने दें

एसी को समय-समय पर बंद करते रहेंगे तो आपके एयर कंडीशनर का कंप्रेसर ज्‍यादा गर्म नहीं होगा और किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सकेगा.

Also read: Car Tips: थकान में कार चलाना हो सकता है खतरनाक, जानें कौन से तरीकों से रहेंगे सुरक्षित

शॉर्ट सर्किट

ज्यादा लोड के कारण शॉर्ट सर्किट की समस्या बढ़ जाती है, इसलिए ओवर लोड को गंभीरता से ले.

स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें

स्टेबलाइजर के बिना एसी बिल्कुल नहीं चलाएं, इसके साथ ही अच्छे स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें. जिससे की किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सकें.

Next Article

Exit mobile version