Chanakya Niti: भारत में लोग आचार्य चाणाक्य को अच्छी तरह से जानते हैं. शायह ही कोई ऐसा होगा जो चाणक्य के बारे में न जानता हो. ये देश के सबसे बड़े राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री माने जाते हैं. इसके अलावा महिलाओं, छात्रों, नौकरीपेशा और दोस्तों से जुड़ी तमाम ऐसी बातें चाणक्य ने बताई हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी आसानी से तरक्की कर सकता है.
मनुष्य अपने जीवन में आचार्य चाणक्य की नीति को अपनाकर तरक्की की सिढ़ियां चढ़ सकता है. ये नीतियां इंसान के जीवन को सरल और सुखमय बनाने के लिए काफी काफी सटीक है. हम सब जानते हैं कि चाणक्य ने कैसे एक साधारण से बालक चंद्रगुप्त मौर्य को पूरे भारत का सम्राट बना दिया.
आपको बता दें आचार्य चाणाक्य ने अपने नीति शास्त्र के चौथे अध्याय में कई अहम बातों का जिक्र किया है. जिसे हमें जानना बेहद जरूरी है. ऐसे ही उन्होंने अपने 17वें श्लोक में आचार्य ने बुढ़ापे को लेकर कई वजहें बताई है कि कैसे इंसान अपनी आदतों की वजह से जल्दी बुढ़ापन की शिकायत होने लगती है, इसे लेकर आचार्य ने कई विकल्प भी बताएं है कि किस तरह से स्त्री और पुरुष अपने आपको लंबे समय तक जवान रख सकेंगे.
चाणक्य के श्लोक के अनुसार, इंसानों के लिए उनका पैदल न चलना उनके बुढ़ापे का करण हो सकता है, लेकिन आगे उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा चलना भी आपके जल्दी बूढ़े होने की वजह भी बन सकती है. इसके अलावा धूप में लंबे समय तक रहने पर भी ये शिकायत हो सकती है.
Also Read: Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में इन शुभ दिनों पर करें मंगलकार्य और खरीदारी, पितर नहीं होंगे नाराज
वहीं, महिलाओं के लिए आचार्य चाणक्य ने कहा कि अपने महिला को हमेशा अपनी पत्नी धर्म निभाना चाहिए. पति किसी भी हाल में हो महिला को हर कदम में साथ दें.