Loading election data...

Acne: इस तरह अपने चेहरे से हटाएं मुंहासे के दाग

Acne: एक्ने यानी मुंहासे के दाग से निजात चाहिए तो परेशान होने की जरूरी नहीं है. चलिए कुछ घरेलू उपाय जानते हैं...

By Shweta Pandey | May 30, 2024 6:39 PM

Acne: गर्मी के साथ-साथ स्किन पर मुंहासे की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है. हालांकि लोग जिद्दी मुंहासे से निजात पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं जिद्दी से जिद्दी मुंहासे के निशान से निजात कैसे पाएं. आमतौर पर देखने को मिलता है कि जब फेस पर मुंहासे के दाग रहते हैं तो इससे चेहरा खराब तो दिखता ही है साथ ही कॉन्फिडेंस लेवल भी डाउन रहता है. चेहरे पर मुंहासे होने के कई कारण भी होते हैं. अगर आप भी मुंहासे के दाग से परेशान हैं तो हम आपको कुछ आसान घरेलू टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से निजाता पाया जा सकता है.

लौंग का पाउडर

ऑयली स्किन पर सबसे अधिक मुंहासे होते हैं. अगर आपके फेस पर मुंहासे की दाग है हो तो लौंग के पाउडर का पेस्ट बना लें और उसे सीधे मुंहासे वाली जगह पर लगाएं. अगर किसी को लौंग के पेस्ट से जलन होता है तो उसमें मुल्तानी मिट्टी मिला लें और मुंहासे वाली जगह पर लगाएं. इससे जिद्दी से जिद्दी मुंहासे के दाग से निजात मिल जाएगा.

Also Read: गर्मी का बालों पर भी पड़ता है असर, जानिए चिलचिलाती धूप में कैसे करें इनका ख्याल

नारियल का पानी और मुल्तानी मिट्टी

मुंहासे के दाग से छुटकारा चाहिए तो नारियल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिला लें और पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं. इससे मुंहासों के दाग से छुटकारा मिल जाएगा. लेकिन डेली इस पेस्ट को आपको रोजाना अपने फेस पर लगाना होगा.

Also Read: गर्मियों के मौसम में ये पत्तियां रखेंगी आपकी स्कीन का ख्याल

Next Article

Exit mobile version