1 हजार का खाना और 2 लाख की टिप, लेकिन रेस्टोरेंट को खटखटाना पड़ा कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है मामला
Tip Of 2 Lakh Rupees: एक व्यक्ति ने करीब एक लाख रुपये का खाना खाकर रेस्टोरेंट को दो लाख से ज्यादा की टिप दी है. बताया गया कि ग्राहक ने 'टिप्स फॉर जीसस' अभियान से प्रेरित होकर ऐसा किया था, लेकिन करीब तीन महीने बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट को बड़ा झटका दिया.
Tip Of 2 Lakh Rupees: अक्सर आप रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो आपने कभी न कभी वेटर को टिप दी होगी या फिर किसी को टिप देते हुए देखा होगा. आमतौर पर ऐसे लोग टिप में 50-100 रुपये देते हैं, नहीं तो 200-300 रुपये, लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी ने एक हजार रुपये का खाना खा लिया और टिप में 2 लाख रुपये दे दिए, लेकिन ऐसा ही एक मामला सामने आया जो सबको हैरान करके रख दिया है. जानिए क्या है पूरा मामला..
अमेरिका से सामने आया अजीबोगरीब मामला
दरअसल ये पूरा मामला अमेरिका का है, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेनसिल्वेनिया में अल्फ्रेडो कैफे नाम का एक रेस्टोरेंट है. मारियाना लैम्बर्ट नाम की एक महिला वेटर यहां काम करती है. एक व्यक्ति ने करीब एक लाख रुपये का खाना खाकर रेस्टोरेंट को दो लाख से ज्यादा की टिप दी है. बताया गया कि ग्राहक ने ‘टिप्स फॉर जीसस’ अभियान से प्रेरित होकर ऐसा किया था, लेकिन करीब तीन महीने बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट को बड़ा झटका दिया.
टिप पैसे वापस के लिए एसके
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि ग्राहक ने एक हजार रुपए के खाने पर दो लाख रुपए की टिप क्यों दी. अब हम आपको यह भी बता दें कि इस शख्स ने तीन महीने बाद रेस्टोरेंट से अपने पैसे भी वापस मांगे. एरिक नाम के एक ग्राहक ने रेस्तरां को एक पत्र भेजकर उसे टिप के पैसे वापस करने के लिए कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहक ने क्रेडिट कार्ड चार्ज और बैक रूल्स का हवाला देते हुए रिफंड के लिए क्लेम फाइल किया था.
कोर्ट पहुंचा रेस्टोरेंट
रेस्टोरेंट ने ग्राहक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. एरिक पैसे वापस लेने पर अड़ा हुआ था. अब रेस्टोरेंट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रेस्टोरेंट के मैनेजर जैकी जैकबसन कहते हैं, ‘ग्राहक की हरकत से बहुत निराश हूं. मुझे लगा कि कोई बहुत अच्छा काम कर रहा है, लेकिन इस घटना ने हमारा भरोसा तोड़ दिया है.”