Viral Video: काचा बादाम के बाद अब नींबू पानी वाले का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आएगी हंसी

Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद 'कच्चा बादाम' गाना तुरंत हिट हो गया, जिसने भुबन बड्याकर को सोशल मीडिया स्टार में बदल दिया. अब एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नींबू बेचने का अवतार खूब पसंद किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 3:58 PM

Viral Video: सोशल मीडिया कुछ भी कभी भी तेजी से वायरल हो जाता है. कोई भी चुटकियों में वायरल हो जाता है. फिर चाहे वो रानू मंडल हो या कच्चा बादाम वाले भुवन बड्याकर हो. इसी बीच अब एक नींबू बेचने वाला शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसका बड़ा मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसका नींबू बेचने का अवतार खूब पसंद किया जा रहा है.

दरअसल इस वीडियो शख्स गाना गाकर नींबू पानी बेच रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक आठ लाख लोगों ने देख लिया है. इस तरह सोशल मीडिया पर नींबू बेचने वाला खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पंजाब के रुप नगर निवासी अपने स्टाइलिश अंदाज में नींबू पानी बना रहा है.

नींबू पानी बेचने वाला दुकानदार हुआ वायरल

वीडियो में, वह हर तरह के छोटे-छोटे स्टंट करके नींबू पानी तैयार करता है और अपने ग्राहकों का मनोरंजन करने के लिए एक मजेदार जिंगल गाता है. सबसे पहले वह पंजाबी भाषा में कहता है, ‘बाकी निंबु बाद विच पौंगा (मैं बाद में बाकी नींबू का उपयोग करूंगा).’ और फिर सोडा की बोतलों को नाटकीय तरीके से खोलता है. इसके बाद वह कहता है, ‘एक बार पियोगे, तो बार बार मांगोगे.. नींबू पानी, 2 दिन प्यास नहीं लगेगी.’

वीडियो को अलग-अलग यूजर्स ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर इसे 13_gouravsagar05 ने पोस्ट किया है. इसे 9.21 लाख बार देखा जा चुका है और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.

यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “वाह आई लव यू कॉन्फिडेंस सर.”

“यह ‘कच्चा बादाम’ गायक का बेटा है,” एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा.

कुछ यूजर्स ने कुछ महीने पहले इसी शख्स का वीडियो शेयर किया था. बड्याकर के गाने के बाद हाल के हफ्तों में ऐसे कई जिंगल उभरने के कारण यह फिर से कर्षण प्राप्त कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version