22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care Tips: आपको भी पसंद है बालों को कलर करना? तो जानें कैसे रखते हैं इनका ख्याल

Hair Care Tips: बालों को रंगना एक महंगी प्रक्रिया होती और इसके रंग को बनाए रखना और भी मुश्किल काम होता है. इस लेख में आपको रंगे हुए बालों का ख्याल कैसे रखा जाए, इसके लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.

Hair Care Tips: आज का युग सिर्फ फैशन का युग नहीं रह गया है, बल्कि यह फास्ट फैशन का युग बन गया है. फैशन को लेकर कोई भी ट्रेंड कितने दिनों तक चलेगा इसका अंदाज लगाना बहुत कठिन हो जाता है. लोग इस फास्ट फैशन के दौर में खुद को ढालने के लिए और स्टाइलिश दिखने के लिए खुद के लुक में बहुत सारे प्रयोग भी करते हैं, इनमें से एक अपने बालों को रंगने का ट्रेंड भी है. पहले लोग बालों के सफेद होने पर ही उसे रंगा करते थे, लेकिन अब बालों को रंगने के लिए इनका सफेद होना जरूरी नहीं है. फैशन को फॉलो करते हुए भी कई रंगों में लोग अपने बालों को रंगते हैं. बालों को रंगना एक महंगी प्रक्रिया होती और इसके रंग को बनाए रखना और भी मुश्किल काम होता है. इस लेख में आपको रंगे हुए बालों का ख्याल कैसे रखा जाए, इसके लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.

Istockphoto 1639494783 612X612 1
Credit-istock

धूप की किरणों से बचाएं

अगर आपको रंगीन बाल पसंद है और आप चाहते हैं कि आपने जो भी रंग अपने बालों पर करवाया है, वो हमेशा वैसा ही रहे यानि उसकी रंगत और चमक ना उड़े तो, इसके लिए आपको अपने बालों को धूप की किरणों से बचा कर रखना चाहिए, क्योंकि ये आपके बाल के रंग को फेड कर सकता है. धूप की किरणों से बचने के लिए, कहीं बाहर जाने पर आप हैट या स्कार्फ के इस्तेमाल से अपने बालों को ढक सकते हैं.

Also read: Janmashtami 2024 Dress Idea: जन्माष्टमी पर खुद को दें मनमोहक लुक, क्रीएट करें ये आसान स्टाइल

Also read: Rangoli Design: इस जन्माष्टमी, मोर के डिज़ाइन वाली यह रंगोली ज़रूर बनाएं

Also read: Janmashtami 2024 Dress Idea: इस जन्माष्टमी अपने बच्चे को दें बाल-गोपाल जैसा रूप

बार-बार शैम्पू करने से बचें

बालों के रंग को बनाए रखने के लिए बार-बार शैम्पू ना करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आप जितनी अधिक बार अपने बालों पर शैम्पू का इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा ही अपके बालों का रंग हल्का होता जाएगा. अगर आपके पास बालों के रंग को बनाए रखने वाला शैम्पू है, तो आप उसपर लिखे निर्देश के अनुसार उस शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों की चमक और रंग को बनाए रखने के लिए आपको अपने बालों को धोने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

कलर प्रोटेक्टिव स्प्रे का करें इस्तेमाल

आप अपने बालों के रंग को हमेशा एक-सा बनाए रखने के लिए आप अपने बालों पर कलर प्रोटेक्टिव स्प्रे या कलर प्रोटेक्टिव सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आपके बालों का रंग और चमक बनाए रखने में मदद करेगा.

Also read: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी व्रत में किन चीज़ों से बचना चाहिए, जानिए यहां..

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें