Akshaya Tritiya 2023 Date Time: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त ? पूजा विधि और महत्व जानें

Akshaya Tritiya 2023 Date Time: अक्षय तृतीया, हिंदू कैलेंडर में सबसे शुभ और महत्वपूर्ण दिनों में से एक है, जो मंगलवार, 22 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी इस दिन को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इसलिए शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, नया बिजनेस समेत अन्य विभिन्न शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 1:28 PM
an image

Akshaya Tritiya 2023 Date Time Subh Muhurat: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म इसी दिन हुआ था. अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दान-पुण्य का विशेष फल मिलता है. साथ ही अक्षय तृतीया की तिथि को सोना चांदी की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. जानिए अक्षय तृतीया की तिथि, सोना खरीदने का मुहूर्त, पूजा विधि, पूजा विधि, उपाय और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स.

अक्षय तृतीया 2023 तिथि, सोना खरीदने का समय (Akshaya Tritiya 2023 Date Time Gold Kharidne Ka Shubh Muhurat)

अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 22 अप्रैल को पड़ रही है. अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त सुबह 07:49 बजे से दोपहर 12:19 बजे तक है. अवधि 04 घंटे 31 मिनट है. तृतीया तिथि का प्रारंभ 22 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:49 बजे से. तृतीया तिथि का समापन 23 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:47 बजे होगा.

अक्षय तृतीया पूजा विधि (Akshaya Tritiya Puja Vidhi)

  • अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है.

  • घर के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं.

  • इसके बाद उन्हें पीले फूल और तुलसी की दाल अर्पित करें.

  • भगवान के सामने दीपक और धूप जलाएं और आसन पर बैठकर विष्णु चालीसा का पाठ करें.

  • विष्णु आरती और भजन से भगवान विष्णु और उनके अवतार परशुराम जी प्रसन्न होते हैं.

  • इस दिन दान-पुण्य अवश्य करें.

  • इस दिन अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोना चांदी की खरीदारी अवश्य करें. इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

  • लक्ष्मी जी को प्रसन्न रखने के लिए भगवान विष्णु सहित माता लक्ष्मी की पूजा करें.

  • इस दिन 14 प्रकार के दान कार्यों में से कोई एक कार्य करें.

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (9-15 अप्रैल 2023): सभी 12 राशियों का कैसा बीतेगा यह सप्ताह ? जानें
अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya Significance)

अक्षय तृतीया के दिन को सर्वसिद्ध मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है. इस तिथि में विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, घर, गाड़ी और गहनों की खरीदारी करना बहुत शुभ होता है. इस दिन पूर्वजों का किया गया तर्पण और पिंडदान सफल होता है. इस दिन गंगा स्नान करना भी फलदायी माना जाता है.

Exit mobile version