Loading election data...

Albert Ekka Quotes: हमारे देश का गौरव … अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर यहां से भेजें कोट्स एवं मैसेज

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar: आज यानी कि 3 दिसंबर को शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस है. अलबर्ट एक्का ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में अपनी अदम्य साहस का परिचय दिया था. शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस पर अपनों को भेजें कोट्स एवं मैसेज

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 6:30 AM

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद हमारे देश का गौरव हैं

शहीद हमारे देश का गौरव हैं
हमारे देश की पहचान हैं
जिनकी शहादत में पूरा देश नतमस्तक होता है और
उन्हें कोटि कोटि नमन करता है
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद कभी मरते नहीं हैं सिर्फ

शरीर त्याग देते हैं
शहीद कभी मरते नहीं हैं सिर्फ शरीर त्याग देते हैं
वह दिव्यपुंज समान होते हैं जो अपने देश पर न्यौछावर हो जाते हैं
और मर कर भी अमर हो जाते हैं
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद के जीवन की सबसे बड़ी

शहीद के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि देश की खातिर शहीद होना होती है
वह अपनी मातृभूमि पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं
जिससे देश का मस्तक ऊँचा हो जाता है
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद अपने परिवार के साथ साथ

शहीद अपने परिवार के साथ साथ देश में भी न मिटने वाली
याद बनकर रह जाते हैं जो अपनी उपस्थिति महसूस कराते रहते हैं
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद की आत्मा

शहीद की आत्मा ईश्वर में विलीन हो जाती है
और पूजनीय बन जाती है
 जिन्हें याद कर ईश्वर की याद आ जाती है
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  जो मनुष्य शहीद हो जाते हैं

जो मनुष्य शहीद हो जाते हैं
उनका जीवन वास्तविक
 रूप से देश की खातिर जीवन जी जाता है
 उनका हर क्षण सम्मानीय होता है
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  अमर ज्योति इस

अमर ज्योति इस बात का उदाहरण है कि
शहीदों की शहादत में देश उनके बलिदान स्वरूप
ज्योतिपुंज को सदैव प्रज्वलित करता है
उनके बलिदान के सामने सर झुकाता है और उन्हें सदैव याद करता है
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद होना मनुष्य

शहीद होना मनुष्य का जीवन सार्थक कर देता है
शहीदों का जीवन देश के काम आ जाता है अपना वास्तविक लक्ष्य पूरा कर देता है
उनका जीवन पूर्ण रूप से सम्मानीय होता है
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीदों के समर्पण

शहीदों के समर्पण से देश सदा ऋणी रहता है
उनके बलिदान से ही देश आज़ाद है, अपनी पहचान बनाए हुए है
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीदों के लिए मृत्यु ही जन्नत के

शहीदों के लिए मृत्यु ही जन्नत के समान होती है जो अपने देश की खातिर कुर्बान हो जाते हैं,
वह वास्तव में जिंदगी जी जाते हैं
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद बड़े नसीब वाले होते

शहीद बड़े नसीब वाले होते हैं जो देश के काम आ पाते हैं
ऐसा माना जाता है जैसे उन्हें पिछले जन्म के पुण्य मिले होते हैं
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद वो अमर

शहीद वो अमर दीप होते हैं जो मर कर भी जीवित रहते हैं और अपनी ज्योति से प्रकाश ही फैलाते हैं
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Albert Ekka Quotes, Anmol Vichaar and Vichar:  शहीद दिलों में जीने

शहीद दिलों में जीने का ज़ज़्बा पैदा करते हैं
देश के प्रति कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते हैं
अलबर्ट एक्का  की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन

Next Article

Exit mobile version