Alia Bhatt Inspired Saree Look: आलिया भट्ट की तरह आप भी ट्राई करें यह साड़ी लुक
पारंपरिक बनारसी से लेकर मॉडर्न शिफॉन तक, आलिया भट्ट के साड़ी लुक्स को फॉलो करें और अपने फैशन स्टाइल को दें एक नया टच
Alia Bhatt Inspired Saree Look: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हमेशा अपने स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं. उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उन्होंने कई शानदार साड़ी लुक्स पहने जो युवतियों के बीच तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप भी अपनी साड़ी स्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं तो आलिया भट्ट के इन स्टाइल्स को ट्राई कर अपनी खूबसूरती को चार चांद लगा सकती हैं.
Alia Bhatt Inspired Saree Look: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लें इंस्पिरेशन
1. क्लासिक बनारसी साड़ी लुक
आलिया ने फिल्म में एक बेहद खूबसूरत लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी. इस लुक को आप पारंपरिक शादी या किसी खास अवसर के लिए चुन सकती हैं. इसके साथ हल्की जूलरी और गजरे वाला हेयरस्टाइल आपको एक रॉयल टच देगा. यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो साड़ी में एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं.
2. शिफॉन साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज
फिल्म में आलिया ने शिफॉन साड़ी को डीप नेक डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया था. यह लुक आपको मॉडर्न और सिजलिंग अपील देगा. इस साड़ी को हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ ट्राई करें. अगर किसी पार्टी या गेट-टुगेदर में स्टाइलिश दिखना है तो यह लुक बेस्ट रहेगा.
3. फ्लोरल साड़ी विद स्टेटमेंट जूलरी
फिल्म में आलिया ने हल्के रंग की फ्लोरल साड़ी को स्टाइलिश जूलरी के साथ पहना था. यह लुक खासतौर पर दिन के फंक्शन या दोस्तों के साथ ब्रंच के लिए परफेक्ट है. इस साड़ी के साथ स्मोकी आई मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज़ एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाते हैं.
4. साड़ी विद बेल्ट लुक
आलिया का साड़ी पर बेल्ट पहनने का अंदाज काफी नया और ट्रेंडिंग था. यह लुक आपको स्लिम और कंफर्टेबल फील देगा. इसे आप ऑफिस पार्टी या कैजुअल इवेंट्स में ट्राई कर सकती हैं. इस स्टाइल को कम्प्लीट करने के लिए ब्लाउज का स्लीवलेस डिज़ाइन चुनें.
Also Read: Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद
5. रेशम की साड़ी विद सिंपल लुक
आलिया ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में सिंपल रेशम की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पेयर किया. यह लुक सिंपल, लेकिन क्लासी है. आप इसे परिवारिक समारोहों या पूजा के दौरान पहन सकती हैं.
6. कलर-ब्लॉक साड़ी स्टाइल
फिल्म में आलिया ने मल्टीकलर साड़ी भी पहनी थी, जो काफी यूनीक थी. यह लुक फेस्टिवल्स के लिए एकदम सही है. इसे ट्राई करने के लिए हल्के झुमके और बन हेयरस्टाइल से अपनी खूबसूरती बढ़ाएं.
आलिया के साड़ी लुक से क्या सीखें?
- सही ब्लाउज का चयन करें.
- एक्सेसरीज को ओवरडोन न करें.
- साड़ी का फैब्रिक मौसम के अनुसार चुनें.
- मेकअप और हेयरस्टाइल को साड़ी के स्टाइल से मैच करें.
आलिया भट्ट का साड़ी पहनने का अंदाज हर लड़की के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है. चाहे शादी का सीजन हो या कोई फेस्टिवल, आप इन स्टाइल्स को अपनाकर अपने लुक को फिल्मी टच दे सकती हैं. तो इस बार आलिया की तरह साड़ी पहनकर अपने अंदर की “रानी” को जगाइए.
Also Read: Year Ender 2024: सालभर छाई रही चिकनकारी कुर्ती, अभिनेताओं से लेकर आम लोगों की बनी पहली पसंद
Also Read: Sleeveless Suit Fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन